score Card

UP Board Exam 2025: 1.93 लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, 7 फर्जी कैंडिडेट्स अरेस्ट

UP Board Exam 2025:  यूपी बोर्ड की परीक्षा के दोनों पालियों में एक लाख 93 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. इसके साथ ही सात फर्जी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एक दिन में पकड़े गए फर्जी छात्रों और दर्ज एफआईआर की सबसे बड़ी संख्या है. 7 मार्च 2025 को यूपी बोर्ड 10वीं की पहली पारी में अंग्रेजी का पेपर था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

UP Board Exam 2025:  यूपी बोर्ड की परीक्षा के दोनों पालियों में एक लाख 93 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. इसके साथ ही सात फर्जी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एक दिन में पकड़े गए फर्जी छात्रों और दर्ज एफआईआर की सबसे बड़ी संख्या है. 7 मार्च 2025 को यूपी बोर्ड 10वीं की पहली पारी में अंग्रेजी का पेपर था, जिसमें 26,11,426 छात्र पंजीकृत थे. वहीं, 12वीं में 45,212 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. 12वीं क्लास में कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान और कृषि अर्थशास्त्र के पेपर थे.

1.93 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा पहली पारी में 26,86,638 छात्रों में से 24,92,791 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 1,93,847 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. इनमें सबसे ज्यादा छात्र अंग्रेजी के पेपर में अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में हाई स्कूल के सुरक्षा विषय और इंटरमीडिएट के मानव विज्ञान के पेपर में कुल 46 और 24 छात्र पंजीकृत थे, लेकिन एक छात्र ही अनुपस्थित था. दोनों पालियों में कुल 26,86,708 में से 24,92,860 छात्रों ने परीक्षा दी.

यूपी बोर्ड परीक्षा में 1.93 लाख स्टूडेंट्स की अनुपस्थिति

सात फर्जी छात्रों की गिरफ्तारी, 25 पर FIR दर्ज यूपी बोर्ड की परीक्षा में 7 फर्जी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 3 एटा, 2 मुरादाबाद और 1-1 आजमगढ़ और कानपुर से हैं. नकल कराने के आरोप में एक कक्ष निरीक्षक, तीन केंद्र व्यवस्थापक और 14 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें प्रयागराज में भी एक केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और अतिरिक्त सचल दल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. कुल मिलाकर यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

7 फर्जी कैंडिडेट्स पकड़े गए

आज 30,06,469 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 8 मार्च 2025 को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 30,06,469 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. हाई स्कूल के कंप्यूटर विषय का पेपर दूसरी पाली में है, जिसमें 26,087 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र के पेपर में 21,51,556 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं.

कार्रवाई के चलते परीक्षा छोड़ रहे हैं छात्र-छात्राएं

पहली पाली में हाई स्कूल के गृह विज्ञान की परीक्षा में 7,57,795 छात्र शामिल होंगे. इसके अलावा इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों में 3,50,131 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. यूपी बोर्ड नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कहा जा रहा है कि कड़ी कार्रवाई के चलते बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़ रहे हैं.

calender
08 March 2025, 07:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag