'IIFA 2025 में शाहिद-करीना की मुलाकात... 18 साल बाद गले मिले, गिले-शिकवे भूल गए?' वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड में ब्रेकअप के बाद दूरियां बनना आम बात है, लेकिन IIFA 2025 के मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया! 18 साल से एक-दूसरे से नजरें चुराने वाले शाहिद कपूर और करीना कपूर इस बार इवेंट में मिले, गले लगे और खुलकर बातें करते नजर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. क्या ये सिर्फ एक इवेंट की मुलाकात थी या अब दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो गई है? जानिए पूरी कहानी, जो आपको हैरान कर देगी!

Viral Video: बॉलीवुड में रिश्ते बनना और टूटना कोई नई बात नहीं है. कई सेलेब्रिटी ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बने रहते हैं, तो कुछ एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करते. शाहिद कपूर और करीना कपूर का नाम भी ऐसे ही एक्स कपल्स में आता है, जो सालों से एक-दूसरे से नजरें चुराते नजर आते थे. लेकिन IIFA 2025 के मंच पर जयपुर में जो हुआ, उसने फैंस को चौंका दिया!
18 साल बाद शाहिद-करीना ने दिखाया नया अंदाज
जयपुर में हो रहे IIFA 2025 में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. लेकिन सबकी नजरें तब टिक गईं, जब शाहिद और करीना आमने-सामने आए. दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को गले लगाया, बल्कि खुलकर बातचीत भी की. जिस तरह से दोनों बातों में मशगूल नजर आए, उसे देखकर फैंस भी खुश हो गए.
वीडियो हुआ वायरल
इस इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शाहिद और करीना मस्तीभरे अंदाज में बातें कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये रही कि इस दौरान कार्तिक आर्यन भी उनके पास खड़े थे और करीना उनके साथ भी मजेदार बातें करती दिखीं. इस दोस्ताना माहौल को देखकर फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.
ब्रेकअप के 18 साल बाद करीना ने शाहिद को देखते ही लगाया गले, फिर कुछ यूं गुफ्तगूकरते दिखे एक्स कपल#ShahidKapoor #KareenaKapoor pic.twitter.com/nSjZOTGgYI
— Natasha (@Natashasingh143) March 8, 2025
एक वक्त पर थे बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल
करीना और शाहिद ने 2000 के दशक के आखिरी सालों में लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों ने 'फिदा', 'चुप चुप के' और 'जब वी मेट' जैसी फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन कुछ निजी कारणों से रिश्ता टूट गया. ब्रेकअप के बाद दोनों ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए नए सफर की शुरुआत की.
आज दोनों की खुशहाल दुनिया
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की और अब उनके दो प्यारे बच्चे हैं. वहीं, करीना कपूर ने सैफ अली खान का हाथ थामा और अब वे तैमूर और जेह की मां हैं. IIFA 2025 में दोनों को इतने सालों बाद एक साथ देखकर फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि अब उनके बीच कोई नाराजगी नहीं रही. शायद वक्त के साथ पुरानी बातें पीछे छूट गईं और अब दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त की तरह मिलते हैं. क्या ये इशारा है कि दोनों फिर किसी प्रोजेक्ट में साथ आ सकते हैं? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल फैंस इस अनमोल पल का पूरा आनंद ले रहे हैं!


