UP: जौनपुर में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रही बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 6 श्रद्धालुओं की मौत
उत्तर प्रदेश से जौनपुर में प्रयागराज जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दर्दनाक घटना हुई है, यहां महाकुंभ जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई, इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए . जानकारी के अनुसार, हादसा बादलपुर थाना क्षेत्र के सरोखनगर में हुआ. प्रयागराज जा रही एक डबल डेकर बस ने चावल से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा गुरुवार सुबह 5 बजे हुआ और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
बस में सवार यात्री ने बताया कि वे सभी सो रहे थे, तभी बस चालक ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री आगे की ओर गिर गए. हादसे के वक्त बस में करीब 54 यात्री सवार थे. इसके अलावा इस हादसे में चालक की बहन की भी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही डीएम दिनेश चंद तमाम पुलिस अफसरों के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले. डीएम ने बताया, "सुबह डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए और हताहत भी हुए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायलों का समुचित उपचार कराया जाएगा."
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर भी हुआ था हादसा
अधिकारियों ने बताया कि 19 फरवरी को छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर महाकुंभ श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जा रही एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए.
रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह छह से सात बजे के बीच कहैरझिटी गांव के पास हुई, जिसके बाद मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले और छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
58 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ का आज 39वां दिन है और जानकारी के मुताबिक सुबह 8:00 बजे तक करीब 35.25 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक कुल 28 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.आपको बता दें कि महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा.


