कानपुर में बाल बाल बचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी! कोतवाली की दीवार से टकराई कार, बड़ा हादसा होने से टला
कानपुर के परेड स्थित कोतवाली में बुधवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए. फिल्म ‘रात अकेली है पार्ट-2’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता की कार कोतवाली की दीवार से टकरा गई. हालांकि, नवाजुद्दीन इस हादसे में बाल-बाल बच गए, लेकिन कार चालक को गंभीर चोटें आईं.

कानपुर में फिल्म 'रात अकेली है पार्ट-2' की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कार कोतवाली की दीवार से टकरा गई, जिससे चालक को गंभीर चोटें आईं, जबकि नवाजुद्दीन बाल-बाल बच गए. इस हादसे के कारण शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. बुधवार को प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग नहीं की और घटनास्थल पर डॉक्टरों की मदद ली गई. यह घटना मंगलवार देर रात घटित हुई, जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी.
हादसे के समय की स्थिति
फिल्म 'रात अकेली है पार्ट-2' की शूटिंग के दौरान मंगलवार रात 1:45 बजे के आस-पास एक सीन फिल्माया जा रहा था. तभी चालक ने तेजी से कोतवाली में कार घुसाई और स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे दीवार से टकरा गई. हादसे की तेज आवाज सुनते ही प्रोडक्शन यूनिट के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और चालक को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. इस दुर्घटना के बाद शूटिंग रोक दी गई और बुधवार को शूटिंग नहीं की गई.
'रात अकेली है पार्ट-2' की शूटिंग का आरंभ
यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है और इसकी शूटिंग रविवार को शुरू हुई थी. पहले दिन मैथाडिस्ट स्कूल में शूटिंग की गई थी, जबकि सोमवार और मंगलवार को कोतवाली में फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य शूट किए गए थे. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा अभिनेत्री राधिका आप्टे और अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा भी अभिनय कर रहे हैं. फिल्म के अन्य दृश्य जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट जैसे अन्य स्थानों पर भी शूट किए जाएंगे.
कोतवाली में फैंस का जबरदस्त क्रेज
कोतवाली में शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्शन सीन करते हुए नजर आए, जिसमें वे पुलिस की वर्दी में बदमाशों से मारधाड़ करते हुए दिखे. इस दृश्य को फिल्माए जाने के दौरान कोतवाली के बाहर नवाजुद्दीन के प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया था. अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैंस उत्साहित थे और निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा बैरीकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को संभाला गया. पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने भी अभिनेता के साथ तस्वीरें खींची.
'रात अकेली है' का सिक्का छा गया
फिल्म 'रात अकेली है', जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, अब इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाए गए जटिल यादव का किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस नई फिल्म में भी उनकी पुलिस वाले के रोल में सशक्त भूमिका है.


