score Card

उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ी महुआ सीट से दावेदारी, अमित शाह से मिलने के बाद खत्म हुआ घमासान

NDA Mahua Seat Controversy : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी के बीच बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा को मना लिया है. उन्होंने महुआ सीट से दावेदारी छोड़ दी है और बदले में उनकी पार्टी को एक अन्य विधानसभा सीट और एमएलसी सीट दी जाएगी. अमित शाह से मुलाकात के बाद कुशवाहा नरम पड़े हैं और एनडीए में एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बिहार में NDA की ही सरकार बनेगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

NDA Mahua Seat Controversy : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच एक बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को आखिरकार मना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद महुआ विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी वापस ले ली है.

महुआ सीट छोड़ने के बदले MLC सीट का ऑफर

जानकारी के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को महुआ सीट की जगह एक दूसरी विधानसभा सीट दी जाएगी, साथ ही उन्हें एक विधान परिषद (एमएलसी) सीट का भी आश्वासन दिया गया है. बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस बातचीत में प्रमुख भूमिका निभाई. वे बुधवार सुबह ही उपेंद्र कुशवाहा को दिल्ली ले गए थे और शाम तक दोनों नेता पटना लौट आए.

कुशवाहा की चुप्पी लेकिन उम्मीदें ज़ाहिर
हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कोई साफ बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने यह संकेत अवश्य दिया कि बातचीत सकारात्मक रही है. उन्होंने कहा, "पटना में मैंने सुबह ही कहा था कि गठबंधन में कुछ मुद्दे हैं जिन पर बातचीत जरूरी है. उसी क्रम में अमित शाह से मुलाकात हुई है. अब उम्मीद है कि कोई कठिनाई नहीं होगी और एनडीए की सरकार फिर से बनेगी."

महुआ सीट पर चिराग और कुशवाहा के बीच तनाव
महुआ सीट को लेकर एलजेपी-रामविलास गुट के नेता चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के बीच खींचतान पिछले कुछ समय से चल रही थी. बीजेपी ने महुआ सीट चिराग पासवान की पार्टी को देने का फैसला किया था, लेकिन कुशवाहा इस सीट पर अड़े हुए थे और अपने उम्मीदवार को उतारने की घोषणा कर चुके थे. इस विवाद के कारण उन्होंने पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर नाराजगी भी ज़ाहिर की थी और नामांकन से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया था.

शाह से मुलाकात के बाद बदला रूख
हालात बिगड़ते देख बीजेपी ने तुरंत पहल करते हुए उपेंद्र कुशवाहा को दिल्ली बुलाया और नित्यानंद राय के ज़रिए अमित शाह से उनकी मुलाकात कराई. बातचीत के बाद कुशवाहा का रुख नरम हुआ है और उन्होंने सीट छोड़ने की सहमति दे दी है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि महुआ सीट से एनडीए की ओर से कौन प्रत्याशी होगा, लेकिन माना जा रहा है कि अब कुशवाहा इस सीट से पीछे हट चुके हैं.

calender
15 October 2025, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag