score Card

उत्तराखंडः चमोली में बड़ा हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 12 की मौत

उत्तराखंड के चमोली चमोली जिले में शुक्रवार भयानक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक गाड़ी करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत है, जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

उत्तराखंड के चमोली चमोली जिले में शुक्रवार भयानक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक गाड़ी करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत है, जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे है।

शुक्रवार को चमोली जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बोलेरो गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोगों घायल होने की खबर है।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा चमोली जिला प्रशासन के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस टीम ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। घटना में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि यह हादसा उरगाम-पल्ला मोटर मार्ग पर हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोलेरो मैक्स वाहन गाड़ी में करीब 16 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव अभियान में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, गहरी खाई से 2 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव को बरामद किए हैं।

calender
18 November 2022, 09:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag