score Card

धीमी गति से चल रही थी गाड़ी...दिल्ली ब्लास्ट में HR नंबर गाड़ी का इस्तेमाल, सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड i20 कार

दिल्ली के लाल किले के पास हुए i20 कार धमाके ने देशभर में दहशत फैला दी है. जांच में कार हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम पर पाई गई है. दिल्ली और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम छानबीन में जुटी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार देर शाम लगभग छह बजकर 56 मिनट पर हुई कार धमाके ने पूरे इलाके में दहशत मचा दी. शुरुआती जानकारी के अनुसार धमाका हरियाणा नंबर की i20 कार में हुआ था, जो सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलमान से संपर्क किया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. प्रारंभ में सलमान ने बताया कि उसने यह कार बेच दी थी.

धमाका धीमी गति से चल रही कार में हुआ

पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि धमाका लाल किले के ट्रैफिक सिग्नल के पास धीमी गति से चल रही कार में हुआ. यह घटना उस समय हुई जब इलाके में भारी भीड़ मौजूद थी. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास खड़ी अन्य कई गाड़ियों में आग लग गई और दूर-दूर तक खड़ी गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. आसपास का धुआं और आग ने अफरा-तफरी मचा दी.

मौके पर सभी एजेंसियों की टीमें मौजूद
घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस, फायर यूनिट, आपदा प्रबंधन की टीम, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके साथ ही एंटी टेरर यूनिट, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए और एनएसजी की टीमें भी मुआयना कर रही हैं. फॉरेसिंक एक्सपर्ट धमाके की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं ताकि कार के रूट और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.

अमित शाह ने दिए जांच के आदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि धमाके की जांच सभी एंगल से की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तुरंत जांच शुरू कर दी गई है. धमाके के बाद आग पर काबू पाने के लिए करीब 35 मिनट की मेहनत की गई.

हाई इंटेंसिटी धमाका और प्रभाव
यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था. आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और इलाके में भय और चिंता का माहौल पैदा हो गया. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, धमाके के कारण दर्जनभर अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. भारी भीड़ के बीच, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी.

पूरी घटना की जांच फॉरेसिंक, सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों के बयान के आधार पर चल रही है. सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं ताकि धमाके की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

calender
10 November 2025, 10:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag