score Card

Video: शोरूम में घुसा शख्स, गुस्से में आकर चाकू से फाड़ दिया लहंगा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

महाराष्ट्र में एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शख्स अपनी मंगेतर के साथ दुकानदार से हुई तीखी बहस के बाद गुस्से में 32,000 रुपये का शानदार दुल्हन का लहंगा काटा डाला.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Maharashtra News: महाराष्ट्र के कल्याण से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने गुस्से में आकर फैशन स्टोर के अंदर ₹32,000 का दुल्हन का लहंगा फाड़ डाला. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब युवक की मंगेतर ने खरीदा हुआ लहंगा लौटाना चाहा, लेकिन दुकानदार के इनकार से मामला बिगड़ गया. घटना 17 जून को कल्याण पश्चिम स्थित ‘कलाक्षेत्र’ नामक फैशन स्टोर में हुई थी. मंगेतर मेघना मखीजा द्वारा लहंगे की वापसी को लेकर शुरू हुई बहस, कुछ घंटों बाद हिंसा में तब्दील हो गई जब उनका मंगेतर सुमित सयानी दुकान में घुस आया और दुकानदार से भिड़ गया.

क्या था पूरा मामला?

मेघना मखीजा ने अपनी शादी के लिए 32,000 रुपये का शानदार लहंगा खरीदा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दुकानदार ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि अगर जरूरत पड़े, तो एक महीने के भीतर लहंगा बदला जा सकता है. लेकिन जब मेघना लहंगा लौटाने दुकान पहुंचीं, तो दुकानदार ने अपने वादे से मुकर गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई, और मामला गर्मागर्मी तक पहुंच गया.

मंगेतर ने दुकान में किया हंगामा

कुछ घंटों बाद, मेघना का मंगेतर सुमित सयानी गुस्से में दुकान में आया और दुकानदार के साथ जोरदार बहस करने लगा. बहस के दौरान उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और लहंगे पर वार करने लगा. CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि सुमित ने ₹32,000 के लहंगे को चीर दिया, जबकि आसपास के लोग स्तब्ध होकर देखते रह गए.

दुकानदार को दी धमकी

दुकानदार ने डरावने अंदाज में कहा, 'उसने मुझसे चेतावनी दी कि अगर मैंने उसकी बात न मानी, तो वह मुझे इस लहंगे की तरह चीथड़े-चीथड़े कर देगा.' और सुमित ने दुकान से ₹3 लाख रुपये की मांग की और सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठान को बदनाम करने की धमकी दी. फिलहाल यह मामला पुलिस के पास पहुँच गया है और जांच जारी है.

सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को दुकान के अंदर लहंगे को चीरते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने व्यापारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है, खासकर त्योहार और शादी के सीजन में जब ग्राहकों की संख्या अधिक रहती है.

calender
21 July 2025, 08:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag