score Card

Video: मुंबई में ईडी ऑफिस में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Mumbai ED Office Fire: मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में रविवार तड़के भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mumbai ED Office Fire: मुंबई के दक्षिणी हिस्से, बल्लार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में रविवार तड़के भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए बड़े स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों ने छह घंटे तक लगातार प्रयास किया. इस बीच आग ने भवन के चौथे माले को अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन फायर ब्रिगेड की तेज कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया गया.

ईडी ऑफिस में लगी आग

रविवार तड़के करीब 2:31 बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित 'कायसर-ए-हिंद' इमारत में आग लगने की खबर मिली. यह इमारत बेसमेंट, भूतल और चार मंजिलों के साथ एक अटारी वाली संरचना है. आग चौथी मंजिल पर मौजूद लकड़ी के फर्नीचर और ऑफिस सामग्री तक सीमित थी, लेकिन धुएं के भराव ने बचाव कार्य में बाधाएं उत्पन्न कीं.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने शुरुआत में आग को लेवल-1 श्रेणी में रखा, लेकिन हालात बिगड़ते देख इसे 3:30 बजे लेवल-2 और फिर 4:17 बजे लेवल-3, यानी मेजर फायर घोषित कर दिया गया.

फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में दमकल कर्मियों की बड़ी टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. आग बुझाने में कुल 12 फायर इंजन, 7 जंबो टैंकर, 2 पानी के टैंकर, 1 एरियल लैडर प्लेटफॉर्म (ALP), और अन्य कई बचाव वाहन तैनात किए गए थे.

बचाव कार्य की चुनौतियां

चौथी मंजिल पर भारी फर्नीचर और सामान को गलियारों और बालकनियों में रखा गया था, जिससे दमकल कर्मियों को भीतर प्रवेश करने और आग तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद बहादुर दमकलकर्मियों ने निरंतर प्रयास करते हुए आग को फैलने से रोक दिया.

आग पर नियंत्रण

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 11:47 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस दौरान किसी प्रकार की चोट या जनहानि की खबर नहीं मिली. अधिकारियों ने दमकलकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते उठाए गए कदमों के चलते आग को अन्य मंजिलों या आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सका.

मुख्य संसाधन और वाहन जो राहत कार्य में लगे रहे:

  • 12 फायर इंजन (FE)

  • 7 जंबो टैंकर (JT)

  • 2 ऑल वॉटर टैंक टेंडर (AWTT)

  • 1 एरियल लैडर प्लेटफॉर्म (ALP)

  • 1 टर्नटेबल लैडर (TTL)

  • 2 ब्रेथिंग ऐप्रेटस वाहन (BAV)

  • 1 कंट्रोल पोस्ट (CP)

  • 1 रेस्क्यू वैन (RV)

  • 1 वाटर क्विक रिस्पांस वाहन (WQRV)

  • 108 एंबुलेंस

calender
27 April 2025, 02:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag