score Card

Video : झरने के पास रील बना रहा था यूट्यूबर, अचानक बढ़ा पानी, बैलेंस बिगड़ी और तेज बहाव में बहा

बरहामपुर निवासी 22 वर्षीय यूट्यूबर सागर टुडू ओडिशा के कोरापुट जिले के प्रसिद्ध दुदुमा झरने में वीडियो शूट करते समय तेज बहाव में बह गया. भारी बारिश के चलते माचाकुंडा बांध से छोड़े गए पानी के कारण धारा तेज हो गई. स्थानीय लोगों की कोशिशें नाकाम रहीं. ODRAF और पुलिस की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हैं, लेकिन अब तक सागर का कोई पता नहीं चल पाया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

YouTuber drowned Odisha : ओडिशा के कोरापुट जिले में स्थित प्रसिद्ध दुदुमा झरने में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बरहामपुर निवासी 22 वर्षीय यूट्यूबर सागर टुडू पानी की तेज़ धार में बह गया. सागर अपने एक दोस्त के साथ यहाँ शूटिंग करने आया था और हादसे के बाद से वह लापता है.

यूट्यूब वीडियो शूट के दौरान हुआ हादसा

सागर टुडू अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ कटक से कोरापुट आया था. दोनों मिलकर अपने यूट्यूब चैनल के लिए ओडिशा के प्रमुख पर्यटन स्थलों के वीडियो बना रहे थे. घटना के दिन, सागर ड्रोन कैमरे से झरने की रील शूट कर रहे थे. इसी दौरान वह झरने के बीच एक चट्टान पर जा खड़े हुए और अचानक पानी का बहाव बहुत तेज़ हो गया.

पानी के तेज बहाव में बह गया युवक
स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड की गई एक वीडियो क्लिप में देखा गया कि सागर बीच झरने में एक चट्टान पर फँस गया था. वहां मौजूद कुछ लोग रस्सियों की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज़ था कि सागर को बचाया नहीं जा सका और वह बह गया.

 

बांध से छोड़ा गया पानी बना हादसे की वजह
घटना की पृष्ठभूमि में यह जानकारी सामने आई है कि लामटापुट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण माचाकुंडा बांध के अधिकारियों ने करीब 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ा था. इस अचानक बढ़े हुए पानी के दबाव ने झरने की धारा को और भी ख़तरनाक बना दिया. इसी वजह से सागर चट्टान पर फँस गया और अंततः पानी में बह गया.

बचाव अभियान में जुटी ODRAF और पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही मचकुंडा पुलिस स्टेशन और अग्निशमन विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. साथ ही, ODRAF (ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स) की टीम भी मौके पर तैनात की गई है. कोरापुट के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “हमने सागर के परिवार को सूचित कर दिया है और खोज अभियान लगातार चल रहा है.”

अभी तक सागर का कोई सुराग नहीं
ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक सागर टुडू का कोई सुराग नहीं लग पाया है. बचाव टीम लगातार खोजबीन कर रही है, लेकिन तेज़ धार और मौसम की परिस्थितियाँ अभियान को चुनौतीपूर्ण बना रही हैं. इस हादसे ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर गहरा असर छोड़ा है.

यह घटना पर्यटकों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है कि प्राकृतिक स्थलों पर वीडियो शूट करते समय सुरक्षा और स्थानीय दिशा-निर्देशों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

calender
24 August 2025, 10:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag