काउंटिंग सेंटर के बाहर भारी बवाल, भीड़ ने अधिकारी की स्कॉर्पियो में लगाई आग; 3 पुलिसकर्मियों के सिर फूटे
कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतगणना के दौरान अचानक तनाव पैदा हो गया. बाजार समिति मोहनिया स्थित मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. जैसे ही मतगणना के अंतिम राउंड में वोटों के अंतर पर सवाल उठने लगे, भीड़ उग्र हो गई और पुलिस और प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई.

रामगढ़: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतगणना के दौरान अचानक तनाव पैदा हो गया. बाजार समिति मोहनिया स्थित मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. जैसे ही मतगणना के अंतिम राउंड में वोटों के अंतर पर सवाल उठने लगे, भीड़ उग्र हो गई और पुलिस और प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई.
3 पुलिसकर्मी हुए घायल
अधिकारियों के मुताबिक, इस झड़प में तीन पुलिसकर्मियों के सिर में चोटें आई है. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद समर्थकों ने पथराव करना शुरू कर दिया. स्थिति इतनी खराब हो गई कि समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार तक पहुंच गए. फिर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर बाहर किया. इस अफरा-तफरी के बीच कुछ समर्थकों ने नगर आवास एवं विकास कार्यपालक पदाधिकारी की स्कॉर्पियो में आग लगा दी. इससे भगदड़ के हालात बन गए. पुलिस बल ने तुरंत हालात को काबू में करने की कोशिश की.
पूरे दिन माहौल गरम रहा
आपको बता दें कि रामगढ़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह और बसपा के सतीश कुमार यादव के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था. दोनों के बीच मामूली वोटों का अंतर था, जिसके चलते पूरे दिन माहौल गरम रहा. इस दौरान प्रत्याशी समर्थक बड़ी संख्या में मतगणना सेंटर पर मौजूद रहे.
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारियों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.
पीएम मोदी ने किया संबोधित
वहीं, पीएम मोदी ने प्रंचड जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन “जय छठी मैया” के साथ शुरू किया और कहा कि यह जीत सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के अटूट विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा कि एनडीए जनता की सेवा में हमेशा समर्पित रहा है और इस बार जनता ने इस समर्पण को “प्रचंड बहुमत” का तोहफा दिया है. मोदी ने कहा “हम जनता का दिल खुश करते रहते हैं और जनता हमें दिल में बसा लेती है. आज बिहार ने फिर बता दिया कि एक बार फिर NDA सरकार.”
राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की
परिणामों को लेकर कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह परिणाम बेहद चौंकाने वाले हैं. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन को जनता का व्यापक समर्थन मिलने के बावजूद वह “ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था.” राहुल गांधी के अनुसार यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन परिणामों की गहराई से समीक्षा करेगा और अपने संघर्ष को और अधिक प्रभावी बनाएगा.


