WBBSE Madhyamik Result 2025: जारी हुआ पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे देखें परिणाम
WB 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 2 मई 2025 को कक्षा 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और result.wbbsedata.com पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे?

WB 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 2 मई 2025 को कक्षा 10वीं (माध्यमिक) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही छात्र रिजल्ट result.wbbsedata.com पर भी चेक कर सकते हैं.
इस वर्ष के माध्यमिक परिणाम की घोषणा WBBSE की एड-हॉक समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह प्रेस वार्ता संपन्न हुई, जहां बोर्ड ने परीक्षाओं और परिणामों से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की.
WB Board 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
छात्र अपने परिणाम नीचे दिए गए तरीकों से आसानी से देख सकते हैं:
-
सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर WB Board 10th Result 2025 लिंक दिखेगा उसे क्लिक करें.
-
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन डिटेल्स (रोल नंबर, जन्मतिथि आदि) दर्ज करनी होगी.
-
सबमिट के बटन पर क्लिक करें
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
-
रिजल्ट को अच्छे से चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
-
भविष्य की जरूरतों के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
मोबाइल ऐप के जरिए भी करें रिजल्ट चेक
जो छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वे मोबाइल ऐप के जरिए भी अपने परिणाम देख सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से इसके लिए iresults.net/wbbse-app/ नाम की ऐप डाउनलोड करके लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और अपना रिजल्ट देखें.
पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट हुई डाउन
पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल डाउन है, जिससे कई छात्र अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है, वो WBBSE WB 10th Result 2025 Direct Link की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


