score Card

UP में एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे, सरकार को स्कूल बंदी का आदेश रद्द करना होगा - संजय सिंह

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन किया. संजय सिंह ने सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी हर हाल में सरकारी स्कूलों को बचाएगी. उन्होंने योगी सरकार पर गरीबों और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का आरोप लगाया और आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को लखनऊ के इको गार्डन में एक विशाल और ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन किया. इस आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किया. धरने में हजारों कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, अभिभावकों और नागरिकों ने भाग लिया. प्रदर्शन स्थल पर "स्कूल बचाओ, देश बचाओ" और "मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए" जैसे नारे गूंजते रहे, जो योगी सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के गुस्से और संकल्प को दर्शा रहे थे.

संजय सिंह ने सरकार पर कसा तंज

संजय सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि सरकार को आम जनता और पार्टी के विरोध के कारण स्कूल बंद करने की योजना में संशोधन करना पड़ा और 1 किलोमीटर दूरी और 50 छात्रों की शर्त पर पीछे हटना पड़ा, जो जनता की आंशिक जीत है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जब तक प्रदेश के अंतिम स्कूल को भी बंद करने की योजना पूरी तरह से रद्द नहीं हो जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

शंखनाद और शिक्षा पर हमला
संजय सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत शंख बजाकर की और कहा कि अब प्रदेश की जनता को भी शंखनाद करना होगा, ताकि वे लोग जागें जो शिक्षा के मंदिरों को बंद कर मदिरालय खोलने की तैयारी में हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह न्याय है कि शराब की दुकानें तीन सौ मीटर पर खोली जा रही हैं, जबकि स्कूल खोलने के लिए तीन किलोमीटर की बाध्यता लागू की जा रही है? उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उन स्कूलों पर जाएं जिन्हें बंद किया गया था और सुनिश्चित करें कि वे फिर से खुले हैं या नहीं.

योगी सरकार पर सीधा हमला
संजय सिंह ने योगी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इस फैसले का उद्देश्य गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों ने यह साबित किया है कि सरकारी स्कूल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हो सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार उन्हें बंद करके शिक्षा व्यवस्था को तबाह करने पर तुली है.

दिलीप पांडेय और अनिल झा का समर्थन
पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है. यदि सरकार सोचती है कि वह थोड़ी छूट देकर जनता की आंखों में धूल झोंक सकती है, तो यह उसकी बड़ी भूल होगी. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी गली-गली, गांव-गांव जाकर इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएगी और तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक हर स्कूल दोबारा नहीं खुल जाता.दिलीप पांडेय ने कहा, "हम इस आंदोलन को हर जगह ले जाएंगे और इसे जन-जन तक पहुंचाएंगे."

गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती हैं BJP 

दिल्ली के विधायक अनिल झा ने भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार साजिश करके दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्कूलों और शिक्षा को बचाने के लिए संजय सिंह के संघर्ष में मजबूती से साथ दें.

प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं का योगदान
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि स्कूल बचाओ आंदोलन आगे जारी रहेगा और आम आदमी पार्टी के संघर्ष के कारण स्कूलों को बचाने में आंशिक जीत मिली है. उन्होंने इसे प्रदेश के अभिभावकों, बच्चों और कार्यकर्ताओं की जीत बताया.

प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे दिल्ली पूर्व विधायक हाजी यूनुस, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, राजेश यादव, सोमेंद्र ढाका, हैदर अली, इमरान लतीफ, पवन तिवारी, विवेक जैन, हृदेश चौधरी, चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सर्वेश मिश्रा, लखनऊ जिला अध्यक्ष इरम रिजवी, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, शिक्षक प्रकोष्ठ महेंद्र सिंह, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.

calender
02 August 2025, 07:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag