score Card

ये लाठियां देश के युवाओं पर नहीं चलीं, बल्कि उनके सपनों और उम्मीदों पर हमला हुआ... SSC परीक्षा विवाद पर बोले केजरीवाल

दिल्ली के जंतर मंतर पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की आम आदमी पार्टी (AAP) ने निंदा की. अरविंद केजरीवाल ने इसे छात्रों के सपनों पर हमला बताया. "आप" ने एसएससी परीक्षा में गड़बड़ियों और ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने पर सवाल उठाया, साथ ही परीक्षा में पारदर्शिता की मांग की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ी निंदा की है. पार्टी के नेताओं, विशेष रूप से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे छात्रों और उनके सपनों पर हमला बताया और कहा कि यह मोदी सरकार की तानाशाही का एक और उदाहरण है.

छात्रों के सपनों पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने लाठीचार्ज की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि जब देश का युवा अपने भविष्य के लिए सवाल पूछता है, तो पुलिस की लाठियां उसे जवाब नहीं देतीं, बल्कि उसके सपनों और उम्मीदों पर हमला करती हैं. उन्होंने कहा कि जब एसएससी परीक्षा की प्रक्रिया ही संदेह के घेरे में हो, तो छात्रों का भरोसा कैसे बना रह सकता है?

एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी पर विरोध
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एसएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर छात्रों और शिक्षकों के विरोध का समर्थन किया है. पार्टी ने तकनीकी खामियों, अचानक परीक्षा रद्द होने और ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने का विरोध किया. छात्रों का कहना है कि एसएससी परीक्षा में पारदर्शिता होनी चाहिए, क्योंकि जिस कंपनी को टेंडर दिया गया, उसने कई सेंटरों पर पेपर ठीक से नहीं कराया था और वह पहले भी घोटालों में शामिल रही थी.

ब्लैकलिस्टेड कंपनी पर सवाल
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि जिस कंपनी को SSC परीक्षा के पेपर कराने का जिम्मा सौंपा गया था, वह पहले इंदौर में पटवारी परीक्षा घोटाले में शामिल रही थी और वहां से ब्लैकलिस्ट हो चुकी थी. इसके बावजूद उसे देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई, जो छात्रों के विश्वास को और भी तोड़ता है.

आम आदमी पार्टी ने छात्रों और शिक्षकों के अधिकारों का समर्थन करते हुए एसएससी परीक्षा की प्रक्रिया में सुधार की मांग की है. पार्टी ने कहा कि छात्रों की आवाज़ को दबाने के बजाय उन्हें सुनने और समस्याओं का समाधान करने की जरूरत है.

calender
02 August 2025, 07:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag