score Card

भव्य महाकुंभ के रंग में भंग डालेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कोहरे की भी संभावना

Weather Update: प्रयागराज में आने वाले दिनों में बारिश और कोहरे की स्थिति गंभीर हो सकती है. श्रद्धालुओं को इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पहले ही कदम उठाए हैं और श्रद्धालुओं के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के दौरान मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम में बदलाव के कारण आईएमडी ने आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां के श्रद्धालुओं को भारी बारिश और कोहरे से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि इस दौरान मौसम में बदलाव आएगा और यह श्रद्धालुओं की यात्रा को प्रभावित कर सकता है.

आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बारिश और कोहरे की संभावना जताई जा रही है. वहीं, मकर संक्रांति के अवसर पर 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंभ मेला में भाग लिया. यह सब घटनाक्रम इस समय हो रहे धार्मिक समागम के बीच हो रहा है, और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं.

प्रयागराज में बारिश और कोहरे की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को कुंभ मेला क्षेत्र में बारिश और कोहरे का असर रहेगा. उन्होंने कहा, "दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और कोहरे की संभावना है, जो इस समय चल रहे कुंभ मेला क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. कोहरा बहुत घना न हो तो भी इसका असर ज्यादा होगा, और इस कारण से हम यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहे हैं."

सोमा सेन रॉय ने यह भी बताया कि 18 जनवरी से बारिश बढ़ने की संभावना है, खासकर पहाड़ी राज्यों में, और 21-22 जनवरी के दौरान तीसरे पश्चिमी विक्षोभ के आने से मैदानों में बारिश की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ और कोहरे की स्थिति

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के पास सक्रिय है, जिसके कारण दक्षिण हरियाणा में चक्रवाती हवाओं का असर देखा जा रहा है। इसके प्रभाव से उत्तर भारत में बारिश हुई और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 18 और 19 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट हो सकती है और कोहरे की स्थिति बिगड़ सकती है।

दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कोहरा

आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरे की स्थिति बढ़ने की संभावना है. खासकर 17 और 18 जनवरी को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है.

प्रयागराज प्रशासन की तैयारियां

महाकुंभ मेला के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एआई आधारित कम्प्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र की स्थापना की गई है ताकि तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो। इस कदम से प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट से यह साफ हो गया है कि प्रयागराज में आने वाले दिनों में बारिश और कोहरे की स्थिति गंभीर हो सकती है। श्रद्धालुओं को इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पहले ही कदम उठाए हैं और श्रद्धालुओं के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं। 

calender
17 January 2025, 09:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag