खूबसूरत आंखे, चेहरे पर मुस्कान...महाकुंभ में इंदौर से फूल-माला बेचने आई लड़की का वीडियो वायरल, बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया हों या फिर IIT बाबा अभय सिंह ये सभी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. इस बीच इंदौर की एक माला बेचने वाली लड़की महाकुंभ पहुंची है और लोगों के बीच काफी वायरल हो रही है. लोग उसकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

महाकुंभ 2025 देश में ही नहीं विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रहा है. महाकुंभ में हर्षा रिछारिया हों या फिर IIT बाबा अभय सिंह ये सभी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. इस बीच इंदौर की एक माला बेचने वाली लड़की महाकुंभ पहुंची है और लोगों के बीच काफी वायरल हो रही है. लोग उसकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई उसकी भोजपुरी एक्टर मोनालिसा से कंपेयर कर रहे हैं. तो कोई उसे बॉलीवुड की एक्ट्रेस के तुलना कर रहा है.
आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी कहानी
दरअसल, मेले के दौरान ही एक इंस्टाग्राम यूजर ने फूल बेचने वाली इस महिला से बात की थी. उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया पर भी हैं और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हैं. इसपर बातचीत करने वाले कहते हैं, 'अब तो आप फेमस हो जाएंगी.
बातचीत के दौरान युवती बताती हैं कि वह मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं. साथ ही बताया गया है कि वह माला बेचती हैं. हालांकि, उन्होंने इस दौरान अपनी नाम नहीं बताया और बातचीत के दौरान ही बीच में चली गईं. फूल माला बेचने वाली युवती की तुलना मोनालिसा तक से की जा रही है. महाकुंभ में पहुंचे लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान होते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कह रहे हैं कि वह 'बेहद सुंदर लग रही हैं.
एक कहावत है सुंदरता किसी को गुलाम नहीं होती है
— Voice Of Gurjar (@Gurjarekta968) January 16, 2025
सुंदर ऊपर वाला बनाता है फिल्टर लगाने से कुछ नहीं होता है
प्रयागराज के महाकुंभ में मालाए बेचने आई लड़की सोशल मीडिया पर खूब वायरल कुछ लोग सोनाक्षी सिन्हा की तरह बता रहे है
लड़की का नाम मोनालिसा है
यह इंदौर की रहने वाली है… pic.twitter.com/gLoFOSUb2I
इंदौर से महाकुंभ में फूल-माला बेचने आई युवती जापान से आए श्रद्धालुओं से अंग्रेजी में बातचीत करती नजर आई. उसकी अंग्रेजी सुनकर लोग हैरान हो गए. वायरल गर्ल के साथ लोगों के बीच सेल्फी लेने की होड़ लगी है.
महाकुंभ में आई जापान से आई ऊॅट डिजाइनर मेगुमी के साथ माला बेचने वाली इंदौर की लड़की मोनालिसा की अंग्रेजी सुनें 👇 pic.twitter.com/BXmHffRSQU
— L.R.MEENA 🇮🇳 (@LRMEENA91383442) January 17, 2025
हर्षा रिछारिया और IIT बाबा अभय सिंह वायरल
फूल बेचने वाली इस युवती से पहले हर्षा रिछारिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. उन्होंने 'खूबसूरत' साध्वी कहा जा रहा था. हालांकि, बाद में दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद ही साफ किया था कि वह साध्वी नहीं हैं और न ही उन्होंने संन्यास लिया है. वह उत्तराखंड से हैं और करीब 2 सालों से अध्यात्म से जुड़ी हुई हैं.
IIT बाबा अभय सिंह का तप और सुंदरता के चलते वायरल हुईं साध्वी हर्षा रिछारिया को लेकर चर्चाएं जारी हैं. अब महाकुंभ 2025 से ऐसी ही एक और महिला की सुंदरता की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, वह कोई साध्वी नहीं, बल्कि फूल बेचने वाली हैं जो महाकुंभ में पहुंची हैं.


