score Card

Weather Update: यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज काफी रंगीन हो गया है. कहीं बारिश की फुहारें ताजगी बिखेर रही हैं, तो कहीं धूप अपनी चमक दिखा रही है. आने वाले दिनों में भी यह मौसमी रंग ढंग जारी रहने का अनुमान है. कई इलाकों में धूप के जोर पकड़ने से गर्मी का पारा चढ़ेगा. तो तैयार रहिए इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में सितंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम ने अजीब करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में जहां चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है, वहीं कुछ जिलों में बादल बरसने लगे हैं. इस बदले हुए मिजाज ने आमजन की दिनचर्या को भी प्रभावित कर दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार, 10 सितंबर को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के उम्मीद हैं. हालांकि, अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का असर बना रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 11 सितंबर से पूर्वांचल में मौसम एक बार फिर करवट लेगा और बारिश का दौर तेज हो सकता है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी के मुताबिक, बलिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर और सोनभद्र जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए किसी विशेष अलर्ट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में भी गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि, कहीं भी वज्रपात या भारी बारिश की चेतावनी फिलहाल नहीं जारी की गई है.

इन जिलों में भी पड़ेंगी बौछारें

सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाज़ीपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, मीरजापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा और ललितपुर जैसे जिलों में एक या दो स्थानों पर फुहारें पड़ सकती हैं. यहां की जनता को भी मौसम के अचानक बदलते मिजाज से सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रदेश के अन्य हिस्सों में उमस और गर्मी का प्रकोप

जहां कुछ जिलों में बारिश लोगों को राहत दे रही है वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में धूप और उमस भरी गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है. हवा में नमी के कारण पसीना और चिपचिपाहट बनी हुई है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

11 और 12 सितंबर को पूर्वांचल में फिर लौटेगी बारिश

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 11 और 12 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र में मौसम फिर से करवट लेगा. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि एक सक्रिय मौसमी प्रणाली के चलते पूर्वांचल के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो सकती है.

15 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम का यह उतार-चढ़ाव 15 सितंबर तक जारी रह सकता है. इस दौरान कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की फुहारें पड़ने का सिलसिला चलता रहेगा. विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे गर्मी और उमस और अधिक परेशान कर सकती है. इसके बाद तापमान स्थिर रहने की संभावना है.

calender
10 September 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag