'पप्पू की तरह ही बातें करते हैं...', राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा?
गया दौरे के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी को 'पप्पू' कहकर निशाना साधा और सोनिया गांधी पर भी हमला बोला.

Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha: गया दौरे के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी को 'पप्पू' कहकर संबोधित किया. आरोप भी लगाया कि वो हमेशा पप्पू की तरह ही बातें करते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने सोनिया गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि यूपीए शासनकाल में उन्होंने और उनके बेटे ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को कठपुतली बनाकर रखा था.
विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और फल्गु नदी पर पितरों के मोक्ष के लिए तर्पण भी किया. धार्मिक अनुष्ठानों के बाद उन्होंने गया सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
मनमोहन सिंह को कठपुतली बनाया: विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक विद्वान व्यक्ति थे, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें कठपुतली बनाकर रखा. उन्हें दो बार प्रधानमंत्री बनाया गया, लेकिन असली नियंत्रण गांधी परिवार के हाथों में था. इतिहास में उनसे कमजोर प्रधानमंत्री कोई और नहीं हुआ.
PM मोदी को बताया विश्व नेता
विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ना सिर्फ भारत को मजबूती दी है बल्कि दुनिया भर में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल भारत के नहीं बल्कि दुनिया के नेता हैं. उनका नेतृत्व वैश्विक स्तर पर गूंजता है और दुनिया उन्हें सम्मान देती है. उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को कमजोर बताया था. सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी कमजोर हैं, लेकिन यही मोदी हैं जिन्होंने महिलाओं की गरिमा की रक्षा की, आतंकवादी हमलों का बदला लिया और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का आदेश दिया. ऐसे नेता को कोई कैसे कमजोर कह सकता है?
सिन्हा ने कई बार दोहराया कि राहुल गांधी 'पप्पू' हैं और हमेशा उसी तरह की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के बाद केवल नरेंद्र मोदी ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को वैश्विक स्तर पर ऊंचा उठाया है.
PM मोदी के निर्णायक फैसलों की तारीफ
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि PM मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को सबक सिखाने का वादा किया था और उसे निभाया. उन्होंने माताओं, बहनों और बेटियों के सम्मान की रक्षा की और साथ ही भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को मजबूत किया.


