score Card

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, 5 लोगों की जलकर मौत

यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शनिवार को पूरे क्षेत्र को दहला दिया. सुबेहा थाना क्षेत्र के रतौली ढीह के पास प्वाइंट 51.6 पर उस समय भयावह स्थिति बन गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक वैगन आर कार को तेज रफ्तार से आ रही ब्रीजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. 

ब्रीजा कार ने खोया नियंत्रण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैगन आर कार उस समय सड़क किनारे खड़ी थी. कार में मौजूद कुछ लोग बाहर उतरकर खड़े थे, जबकि अन्य अंदर बैठे हुए थे. तभी पीछे से आ रही ब्रीजा कार ने नियंत्रण खो दिया और तेज गति में जाकर सीधे खड़ी कार में टकरा गई. टक्कर इतनी भारी थी कि वैगन आर कई मीटर दूर घिसटती चली गई और लगभग दो सौ मीटर आगे जाकर रुक पाई. इसके बाद कार में आग भड़क उठी, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई.

भीषण दुर्घटना में वैगन आर में बैठे कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. आग और टक्कर दोनों के कारण हालात इतने गंभीर थे कि मृतकों की पहचान तुरंत नहीं हो सकी. स्थानीय लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की. आपने जोखिम उठाते हुए कारों में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी.

चार लोग गंभीर रूप से घायल

दूसरी ओर, ब्रीजा कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत सीएचसी हैदरगढ़ भेजा गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, इसलिए जरूरत पड़ने पर उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर किया जा सकता है.

हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य कराया. आग पर काबू पाने में भी पुलिस और फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत की. फिलहाल मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है कि ब्रीजा कार चालक तेज रफ्तार में क्यों था और क्या वाहन नियंत्रण खोने के पीछे कोई तकनीकी कारण भी था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस मामले के बाद फिर सवाल उठने लगे हैं कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त निगरानी कब सुनिश्चित की जाएगी.

calender
10 December 2025, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag