score Card

जब शिक्षक खुद नशे में धुत होकर सड़क पर पड़े हों तो... MP में नशे में धुत स्कूल टीचर सड़क पर पड़ा मिला, Video वायरल

मध्य प्रदेश के मऊगंज में नशे में धुत शिक्षिक अंजनी साकेत सड़क पर पड़ी मिलीं और सिवनी में प्रधानाध्यापक महेश चौधरी द्वारा बच्चों पर अत्याचार का वीडियो सामने आया. इन घटनाओं ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोहराए न जाएं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिक अंजनी साकेत शराब के नशे में अधनंगी हालत में स्कूल परिसर के बाहर सड़क पर पड़े मिले. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस घटना ने स्थानीय निवासियों में गुस्सा भड़का दिया, जिसके बाद उन्होंने शिक्षिक के निलंबन की मांग उठाई.

स्थानीय लोगों का आक्रोश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षिक जमीन पर गिरने से पहले स्कूल क्षेत्र में हंगामा कर रहा था. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि वह अक्सर स्कूल परिसर में शराब का सेवन करता था. एक गुस्साए व्यक्ति ने कैमरे के सामने कहा कि जिस व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा और भविष्य संवारने की जिम्मेदारी दी गई है, वह खुद इस तरह की हरकतें कर रही है. ऐसे में उसे बच्चों के बीच पढ़ाने का कोई अधिकार नहीं है.

निलंबन की उठी मांग

वीडियो बना रहे लोगों ने भी यह सवाल उठाया कि जब शिक्षक खुद नशे में धुत होकर सड़क पर पड़े हों, तो वे विद्यार्थियों को क्या शिक्षा देंगे. लोगों ने जिला प्रशासन से तुरंत शिक्षिक के खिलाफ कार्रवाई करने और निलंबन की मांग की.

प्रशासन की प्रतिक्रिया

मऊगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि तथ्य सामने आने के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिवनी में शिक्षक की अमानवीय हरकत

इसी सप्ताह मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया. एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश चौधरी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे बच्चों के साथ क्रूरता करते नजर आए. वीडियो में उन्हें छह साल के बच्चे का मुंह दबाते और उसे जमीन पर लिटाकर उसकी रीढ़ पर छड़ी रखकर दबाव डालते देखा गया. इस दौरान बच्चे की पीठ पर गहरा घाव हो गया.

बच्चियों पर भी बरपी हिंसा

वायरल वीडियो के एक अन्य हिस्से में महेश चौधरी को एक छोटी बच्ची को बेरहमी से पीटते हुए भी देखा जा सकता है. यह दृश्य न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि पूरे प्रदेश में लोगों को झकझोर देने वाला था. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद आमजन ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

इन दोनों घटनाओं ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर शिक्षक नशे में धुत होकर अपनी जिम्मेदारियों को भूल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बच्चों पर अमानवीय अत्याचार हो रहा है. अभिभावकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई जरूरी है, ताकि भविष्य में शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें.

 

 

calender
30 August 2025, 08:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag