रामलला के दर्शन करने कब अयोध्या जाएंगे अखिलेश यादव? राम मंदिर में ध्वजारोहण के बीच पोस्ट कर दिया बड़ा संकेत
अयोध्या राम मंदिर पर धर्मध्वजा फहराने के मौके पर पीएम मोदी शामिल हुए. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इटावा के केदारेश्वर महादेव मंदिर और अन्य मंदिर दर्शन की आस्था जताई, धार्मिक और राजनीतिक महत्व भी उजागर किया.

लखनऊः अयोध्या के भव्य राम मंदिर के शिखर पर आज धर्मध्वजा फहराई जा रही है. इस ऐतिहासिक अवसर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम नगरी पहुंचे और समारोह में शामिल हुए. धर्मिक और सामाजिक दृष्टि से यह घटना अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह राम जन्मभूमि परियोजना के पूर्ण होने और भव्य मंदिर निर्माण की प्रतीकात्मक सफलता का प्रतीक है.
अखिलेश यादव का सोशल मीडिया पोस्ट
इस ऐतिहासिक क्षण के बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से ध्यान आकर्षित किया. अपने पोस्ट में उन्होंने इटावा में निर्माणाधीन 'श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर' का जिक्र किया और संकेत दिए कि अन्य मंदिरों के दर्शन भी उनकी आस्था का हिस्सा हैं.
अखिलेश ने लिखा, "पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है. ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन 'श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर' के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूरा करेंगे." उन्होंने आगे यह भी कहा कि आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरने वाली ऊर्जा का ही नाम है और दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा मार्ग बनाती है.
पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 25, 2025
ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे।
आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही…
राम मंदिर दर्शन पर रुख
इससे पहले, अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में स्पष्ट किया था कि वह अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन केवल तब करेंगे, जब मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पहले वह इटावा में बनने वाले 'श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर' के निर्माण को पूरा करने के बाद वहां दर्शन करेंगे और उसके बाद परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे.
केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण
समाजवादी पार्टी प्रमुख इटावा में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं. यह मंदिर इटावा सफारी पार्क के सामने बनाया जा रहा है. बीती महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिलेश यादव ने मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. इस दौरान यादव परिवार के सदस्य निर्माण कार्य देखने के लिए मंदिर पहुँचे और तमिलनाडु से आए पुजारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ पूजन कार्य संपन्न किया.
अयोध्या राम मंदिर और इटावा के केदारेश्वर महादेव मंदिर दोनों ही घटनाएं न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं. अखिलेश यादव का सोशल मीडिया पोस्ट इस बात को दर्शाता है कि वे धर्मिक आस्था के माध्यम से सामाजिक और राजनीतिक संवाद कायम करना चाहते हैं. साथ ही, यह स्पष्ट करता है कि यादव परिवार धार्मिक परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और उनका रुख संतुलित आस्था और सकारात्मकता पर आधारित है.


