score Card

Kerala University: कौन हैं निकिता गांधी? जिनके कॉन्सर्ट के दौरान केरला विश्वविद्यालय में मची भगदड़... जानें वजह

32 वर्षीय निकिता गांधी प्लेबैक सिंगर हैं, उन्होंने पांच अलग-अलग भाषाओं में सॉन्ग गाकर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है.

Sachin
Edited By: Sachin

Kerala University: केरला के कोच्चि में शनिवार (25 नवंबर) की रात कोचीन यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव के दौरान सिंगर निकिता गांधी के कॉन्सर्ट से पहले छात्र-छात्राओं के बीच भगदड़ मच गई. इस घटना में चार विद्यार्थियों की मौत हो गई और 60 बच्चों के करीब घायल हो गए. 

घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज

राज्य की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने घटना को लेकर कहा कि दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई है. जबकि 60 के करीब स्टूडेंट्स घायल हो गए, उन्हें कलामसेरी चिकित्सा महाविद्यालय और अन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वीना ने आगे कहा कि इनमें चार लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. 

कार्यक्रम में 2000 हजार के करीब स्टूडेंट्स मौजूद थे 

वहीं, कुलपति डॉ. शंकरन ने कहा कि तकनीकी उत्सव के हिस्से के रूप में एक संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. दुर्भाग्य से, भीड़ बहुत अधिक थी और बारिश हो रही थी. सीढ़ियों से कुछ समस्याएं पैदा हुईं. जिसके कारण कुछ छात्र गिर गए. इस कार्यक्रम में 2,000 से अधिक लोग शामिल थे. 

जानें कौन हैं निकिता गांधी

32 वर्षीय निकिता गांधी प्लेबैक सिंगर हैं, उन्होंने पांच अलग-अलग भाषाओं में सॉन्ग गाकर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. निकिता ने फिल्म राब्ता में दीपिका पादुकोण के चेहरे के रूप में टाइटल ट्रैक के लिए गाना गया था. वहीं, फिल्म जग्गा जासूस में अरिजीत सिंह के साथ सिंगर ने 'दिल उल्लू का पट्टा' सॉन्ग गाया था, जो काफी हिट हुआ था. 

इन फिल्मों में भी नितिका ने गाना गाया 

निकिता गांधी ने 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स', 'लुका छुपी',  'टाइगर 3', 'जब हैरी मेट सेजल', 'सूर्यवंशी' और 'केदारनाथ', समेत कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. उन्होंने 'लियो', 'वरिसू', 'कॉकपिट' और 'किशमिश' जैसी बंगाली और तमिल मूवियों में भी अपनी आवाज दी है. उनके द्वारा गाये गए गाने में आओ कभी हवेली पर और पोस्टर लगवा दो, काफी हिट हुए हैं. वहीं, पंजाबी सिंगर बादशाह के साथ जुगनू गाना उनका काफी फैमस हुआ था. 

सिंगर का कोलकाता में हुआ था जन्म 

निकिता पंजाबी और बंगाली दोनों सांस्कृतिक पहलुओं में अपनी जीवन जीया है, उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चेन्नई से की है. साथ ही 12 सालों तक ओडिसा नृत्य और हिंदुस्तानी संगीत सीखा है. सिंगर का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक पंजाबी और बंगाली फैमिल में हुआ था. 

calender
26 November 2023, 08:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag