दिवाली पर दीयों और मोमबत्तियों पर पैसे क्यों खर्च करना...अखिलेश यादव ने योगी सरकार को दी ये सुझाव

Akhilesh Yadav News : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दीपावली पर जनता को शुभकामनाएं दीं और सरकार पर बिजली, सफाई व कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा. लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आठ नए नेताओं ने सपा का दामन थामा. उन्होंने भाजपा को "स्टार विभाजक" करार दिया और कहा कि स्मार्ट सिटी और बुलडोजर राजनीति विफल हो चुकी है. जनता अब बदलाव चाहती है और सपा के साथ तेजी से जुड़ रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Akhilesh Yadav News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा और साथ ही पार्टी में नए चेहरों का स्वागत भी किया. अखिलेश यादव के नेतृत्व में कुल आठ लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनमें देवेंद्र कुशवाहा, अमर यादव, राजन सिंह और नदीम असरफ जॉयसी जैसे नाम प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के आंदोलन और पीडीए की सोच से प्रेरित होकर कई लोग सपा के साथ जुड़ रहे हैं.

बिजली आपूर्ति और दीपावली पर सरकार पर तंज
अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिवाली जैसे त्योहार पर सरकार केवल 'फुस्स फुलझड़ी' जैसी प्रतीकात्मक बातें करती है, असल में कोई ठोस कार्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जो भी बिजली प्रदेश में मिल रही है, वह समाजवादी सरकार की देन है. उनका सवाल था कि हमें आज भी दीयों और मोमबत्तियों पर इतना पैसा क्यों खर्च करना पड़ता है? क्या यह सरकार इतनी भी व्यवस्था नहीं कर सकती?

सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था पर निशाना
साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. लखनऊ को देश में तीसरा सबसे साफ शहर बताने वाले सर्वे पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि सच्चाई यह है कि चारों तरफ कूड़ा फैला हुआ है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराई हुई है और सरकार इस पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है.

बिहार चुनाव और केंद्र सरकार पर हमला
बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी के स्टार प्रचारकों को 'स्टार विभाजक' करार देते हुए कहा कि यह लोग जहां भी जाते हैं, वहां समाज को बांटने की कोशिश करते हैं. उन्होंने पूछा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जो फंड दिया गया, वह आखिर गया कहां? उन्होंने केंद्र सरकार पर नौ सालों में कोई ठोस उपलब्धि न होने का आरोप भी लगाया.

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी गंभीर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति खराब है, घरों में चोरी आम बात हो गई है, और यहां तक कि जंगली जानवर भी लोगों के घरों में घुस रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब 'बुल और बुलडोजर' की राजनीति को खत्म किया जाए.

अखिलेश दुबे प्रकरण पर टिप्पणी
कानपुर में पकड़े गए अखिलेश दुबे का नाम लिए बिना उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा कि वह केवल कमजोरों पर बुलडोजर चलाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए अधिकारी बदलती रहती है ताकि कोई नया केस दर्ज न हो.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag