score Card

क्या सीमा हैदर को लौटना पड़ेगा पाकिस्तान? नोएडा पुलिस ने दिया बड़ा बयान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश के चलते सीमा हैदर का मामला फिर चर्चा में है. नोएडा पुलिस केंद्र सरकार के निर्देश का इंतजार कर रही है. सीमा के वकील का दावा है कि कोई नोटिस नहीं मिला. मामला फिलहाल अदालत में लंबित है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इस संदर्भ में सीमा हैदर का मामला भी चर्चा में है, जो पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई थीं.​

सीमा हैदर ने मई 2023 में अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में प्रवेश किया था. उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा से विवाह किया और यहां रहने लगीं. इस मामले में यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन से पूछताछ की, जिसमें जासूसी से संबंधित कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले. हालांकि, सीमा के पास से पांच पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट बरामद हुआ था, जिनकी जांच जारी है. ​

सीमा हैदर पर बढ़ा सस्पेंस

सीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उन्हें भारत में रहने की अनुमति दी जाए, क्योंकि वह अब भारत की बहू हैं. वहीं, नोएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है और जो भी आदेश मिलेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.​

क्या होगी भारत से वापसी?

इस बीच, रबूपुरा गांव के निवासियों ने सीमा की पाकिस्तान वापसी की मांग की है. उनका कहना है कि सीमा का भारत में रहना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी हो सकता है.​ यह मामला कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा और केंद्र सरकार के आदेश के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.

calender
29 April 2025, 01:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag