UPSC NDA 1 Result 2025 जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक
UPSC NDA 1 Result 2025: UPSC ने NDA 1 परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC NDA 1 Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, NDA और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. केंडिडेट जो इस एग्जाम में शामिल हुए थे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर अपने रोल नंबर से अपना रिजल्ट डाउनलोड चेक कर सकते हैं.
13 अप्रैल 2025 को ये एग्जाम देश के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक, कुल 7,840 उम्मीदवारों ने NDA1 रिटन एग्जाम पास किया है। अब ये उम्मीदवार आगामी सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।
कैसे करें डाउनलोड?
-
UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर UPSC NDA 1 Result 2025 का लिंक दिखेगा उसे क्लिक करें.
-
यह लिंक एक PDF फाइल पर रीडायरेक्ट करेगा.
-
अपना रोल नंबर PDF फाइल में सर्च करें.
-
भविष्य में उपयोग के लिए इस PDF को सेव या प्रिंट कर लें.
SSB इंटरव्यू की तारीख और केंद्र की जानकारी
आधिकारिक सूचना में लिखा है, "सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी, जिनके रोल नंबर सूची में दिखाए गए हैं, अनंतिम है. एग्जाम में उनकी एंट्री के की शर्तों के अनुसार, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे रिटन रिजल्ट के ऐलान के 2 हफ्ते के अंदर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करें. सफल उम्मीदवारों को चयन केंद्र और एसएसबी साक्षात्कार की तिथियां आवंटित की जाएंगी, जिन्हें पंजीकृत ई-मेल आईडी पर सूचित किया जाएगा. कोई भी उम्मीदवार जो पहले से ही साइट पर पंजीकरण कर चुका है, उसे ऐसा करने की आवश्यकता नहीं होगी. किसी भी प्रश्न / लॉगिन समस्या के मामले में, ई-मेल dir-recruiting6-mod@nic.in पर अग्रेषित किया जाना चाहिए."
SSB इंटरव्यू के लिए जरूरी दस्तावेज
SSB इंटरव्यू में सम्मिलित होने से पहले निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार रखना आवश्यक है:
-
कक्षा 12 की मूल अंकतालिका या समकक्ष प्रमाणपत्र
-
यदि किसी विशेष श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, तो पात्रता प्रमाणपत्र
-
आरक्षण हेतु जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC आदि के लिए)
-
पहचान एवं निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/वोटर ID/पासपोर्ट/निवास प्रमाण पत्र)


