score Card

महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, ‘चेन कुली’ वाला सपना बना हकीकत!

सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया, सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें 'रियल लाइफ करन' बताते हुए फिल्मी जादू को हकीकत मान लिया.

क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचते हुए, वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के साथ वे ना सिर्फ T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने, बल्कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक भी उनके नाम दर्ज हो गया. वैभव की इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जिसमें उनके टैलेंट की जमकर सराहना की गई.

दिलचस्प बात ये रही कि बड़ी संख्या में इंटरनेट यूजर्स ने वैभव की तुलना फिल्म 'चेन कुली की मेन कुली' के करन (जैन खान द्वारा निभाया गया किरदार) से कर डाली. फैंस ने इसे एक सपने का सच होना बताया, जो आज के दौर में भी किसी जादू से कम नहीं लग रहा है.

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

'चेन कुली की मेन कुली' फिल्म में एक अनाथ बच्चा एक जादुई बल्ले की मदद से क्रिकेट में अपनी पहचान बनाता है. कुछ ऐसा ही जादू वैभव सूर्यवंशी ने बिना किसी जादुई बल्ले के, अपने मेहनत और लगन से मैदान पर कर दिखाया. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया.

मैदान पर दिखा करन जैसा आत्मविश्वास

फिल्म में करन बड़े-बड़े अनुभवी गेंदबाजों को बिना डरे मैदान से बाहर भेजता है. बिल्कुल वैसे ही, रियल लाइफ में वैभव ने दिग्गज गेंदबाजों का डटकर सामना किया. इशांत शर्मा के एक ओवर में 28 रन बटोरने के साथ-साथ मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर 90 मीटर का छक्का जड़कर उन्होंने सभी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.

13 साल की उम्र में नीलामी में छाए

राजस्थान रॉयल्स ने जब 13 साल की उम्र में वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि ये बच्चा इतनी जल्दी इतिहास रच देगा. 14 साल की उम्र में शतक लगाकर वैभव ने ये साबित कर दिया कि असली प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. उनका ये कारनामा किसी बॉलीवुड फिल्म की पटकथा जैसा प्रतीत हो रहा है, जिसने सबको यकीन दिला दिया कि कभी-कभी कल्पनाएं भी हकीकत बन जाती हैं.

सोशल मीडिया पर छाए वैभव सूर्यवंशी

सोशल मीडिया पर वैभव के शानदार प्रदर्शन के बाद मीम्स, फनी रिएक्शंस और दिल छू लेने वाले संदेशों की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने लिखा- दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि चैन कुली की मैं कुली वास्तव में वैभव सूर्यवंशी पर आधारित है? वहीं एक अन्य ने कहा कि मैंने आईपीएल मैचों से ज्यादा चैन कुली की मैं कुली देखी है. लेकिन आज, मुझे वैभव सूर्यवंशी को एक काल्पनिक फिल्म को डॉक्यूमेंट्री में बदलते देखने के लिए हाइलाइट्स देखने पड़े. किसी को सामूहिक बचपन के सपने को जीते हुए देखना रोमांचकारी है. 

एक फैन ने टिप्पणी की- दोस्तों, क्या आपने गौर किया? वैभव सूर्यवंशी कुछ पागलपन भरा 'चैन कुली की मैं कुली' जादू कर रहे हैं!

यहां तक कि पूर्व क्रिकेट दिग्गज शॉन पोलक भी वैभव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. 

calender
29 April 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag