नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदल जाएगा नाम? BJP सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी और पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग की है.

नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है. चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने इस पहल को 'ऐतिहासिक और सम्मानजनक' कदम बताते हुए इसे दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की बात कही है.

प्रवीन खंडेलवाल ने अपने पत्र में ये भी उल्लेख किया कि ये नाम परिवर्तन केवल प्रतीकात्मक नहीं होगा, बल्कि ये उन महान व्यक्तित्वों के योगदान को अमर करने का कार्य करेगा, जिन्होंने देश और समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं.

'राष्ट्रीय गौरव की अनुभूति होगी'- खंडेलवाल

प्रवीण खंडेलवाल ने पत्र में लिखा- अटल बिहारी वाजपेयी ना केवल देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे एक दूरदर्शी नेता, प्रखर वक्ता और राष्ट्रभक्त भी थे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये स्टेशन राजधानी का मुख्य प्रवेश द्वार है और इसका नाम अटल जी के नाम पर होने से राष्ट्रीय गौरव की अनुभूति होगी.

पत्र में सांसद ने कई बातों का किया उल्लेख

खंडेलवाल ने पुराने दिल्ली रेलवे स्टेशन (दिल्ली जंक्शन) का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ रखने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण, आर्थिक नीतियों और सामाजिक न्याय के प्रतीक रहे हैं. उनका नाम दिल्ली की सांस्कृतिक और व्यापारिक पहचान से जुड़ा हुआ है. उन्होंने ये भी याद दिलाया कि दिल्ली की महापौर रेखा गुप्ता पहले ही इस प्रस्ताव का समर्थन कर चुकी हैं और आने वाले संसद सत्र में इसे उठाने की तैयारी में हैं.

प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि ये प्रस्ताव केवल एक सांसद की व्यक्तिगत भावना नहीं, बल्कि देशभर के व्यापारियों और नागरिकों की मांग है. उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज इस मांग के साथ खड़ा है और चाहता है कि ये नाम परिवर्तन जल्द से जल्द लागू हो.

प्रवीण खंडेलवाल कौन हैं?

प्रवीण खंडेलवाल 2024 के लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद बने. इससे पहले वे कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में लंबे समय तक व्यापारियों की आवाज रहे. वे दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी की पढ़ाई कर चुके हैं और राजधानी के व्यापारी समुदाय में गहरी पकड़ रखते हैं.

calender
06 July 2025, 06:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag