score Card

सीलमपुर हत्याकांड: क्यों की गई कुणाल की हत्या? जिकरा ने बताई वजह

सीलमपुर हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद जिकरा को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के दौरान पुलिस ने दलील दी कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिकरा से पूछताछ जरूरी है. इसलिए उसे रिमांड पर लिया जाए. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिकरा को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के मामले में 'लेडी डॉन' के नाम से मशहूर जिकरा को गिरफ्तार किया गया है. उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, जिकरा पर आरोप है कि उसने अपने चचेरे भाई साहिल और दिलशाद के साथ मिलकर कुणाल की हत्या की योजना बनाई थी. 

जिकरा का भाई साहिल और दिलशाद फरार

पुलिस ने बताया कि जिकरा का भाई साहिल और दिलशाद फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जांच के दौरान जिकरा ने बताया कि पिछले नवंबर में उसके भाई साहिल पर लाला और शंभु नामक दो लोगों ने हमला किया था, जो कुणाल के दोस्त थे. उस समय कुणाल भी मौजूद था, लेकिन वह नाबालिग था, इसलिए उसका नाम एफआईआर में नहीं आया. जिकरा और साहिल को लगता था कि कुणाल की वजह से ही साहिल पर हमला हुआ था और इसलिए वे उससे बदला लेना चाहते थे. 

पुलिस ने बताया कि जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी. वह जोया के जरिए हाशिम बाबा के नशीले पदार्थों के धंधे में भी शामिल होना चाहती थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. गुरुवार शाम साढ़े सात बजे कुणाल की हत्या उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर की गई थी. कुणाल पर उस समय हमला किया गया था जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के वास्ते दूध खरीदने के लिए जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि कुणाल को निकट स्थित जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इलाके में तनाव

कुणाल की हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और सैकड़ों स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों के कई सदस्यों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और इस वारदात में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दावा किया कि जिस वक्त कुणाल की हत्या की गई, उस समय वहां पर जिकरा नामक महिला मौजूद थी, जिसे इलाके में 'लेडी डॉन' के रूप में जाना जाता है. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिकरा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके चचेरे भाई साहिल खान और रिहान मिर्जा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीसरे व्यक्ति की पहचान साझा नहीं की है. जिकरा को सोशल मीडिया मंच पर पिस्तौल के साथ वीडियो साझा करने के बाद शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. जिकरा जमानत पर बाहर आने के बाद कुणाल के घर के पास किराए के मकान में रह रही थी. 

रास्ते में तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी. पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने शाम के समय कुणाल की हत्या करने से पहले गुरुवार सुबह उसे चेतावनी दी थी. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने शिव-पार्वती मंदिर के सामने कुणाल को पकड़ा था. दो लोगों ने उस पर चाकू से वार किया, जबकि दो अन्य लोग देख रहे थे. कुणाल किसी तरह घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक क्लिनिक में पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसके घाव पर रुई लगाकर उसकी जान बचाने की कोशिश की. इसके बाद डॉक्टर ने उसे ई-रिक्शा से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था. 

कुणाल के पिता ने दी जानकरी

कुणाल के पिता राजदीप सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि मैं पिछले तीन महीनों से बीमार था और हाल ही में मेरी सर्जरी हुई थी. मैं कल ही अस्पताल से घर आया था और मैंने अपने बेटे से चाय बनाने के लिए दूध लाने को कहा था, लेकिन अपराधियों ने मेरे बेटे को सड़क पर ही मार डाला. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहता हूं. पुलिस हमें सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है. 

मृतक की मां का बयान 

मृतक की मां परवीन ने पत्रकारों से कहा कि जिकरा इलाके में पिस्तौल लेकर घूमती रहती थी. उसके चचेरे भाई साहिल के साथ एक घटना हुई थी, लेकिन मेरा बेटा इसमें शामिल नहीं था. फिर भी उन्होंने उसे मार डाला. उन्होंने उस पर कई बार बेरहमी से चाकू से वार किया. सूत्र ने कहा कि जिकरा अपना खुद का गिरोह बनाना चाहती थी. वह जोया के जरिए हाशिम बाबा के करीब जाना चाहती थी और उसके मादक पदार्थ के धंधे में भी शामिल होना चाहती थी. जोया को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे झटका लगा. पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है. इसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. 

calender
19 April 2025, 06:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag