score Card

साल 2024 तक पूरे देश में होगा 5G नेटवर्क, आईटी मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

भारत के नागरिक 5G नेटवर्क का काफी समय से इंतजार कर रहे है सरकार भी तेजी से इसको लेकर काम कर रही है। अभी तक देश के कई शहरों में 5G की सेवाएं लागू हो चुकी है लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर पूरे देश में कब 5G लागू होगा। जानकारी के मुताबिक अभी तक देश के 386 जिलों को 5G की सर्विस मिल चुकी है। वहीं इसको लेकर आज केंद्रीय रेल मंत्री और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा खुलासा किया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारत के नागरिक 5G नेटवर्क का काफी समय से इंतजार कर रहे है सरकार भी तेजी से इसको लेकर काम कर रही है। अभी तक देश के कई शहरों में 5G की सेवाएं लागू हो चुकी है लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर पूरे देश में कब 5G लागू होगा। जानकारी के मुताबिक अभी तक देश के 386 जिलों को 5G की सर्विस मिल चुकी है। वहीं इसको लेकर आज केंद्रीय रेल मंत्री और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा खुलासा किया है।

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, "मैं अभी नाम नहीं बता सकता लेकिन हमारे 4G और 5G स्टैक को दुनिया के 18 देशों ने रूची जताई है। हमारे UPI को काफी देश अपनाना चाहते हैं। G20 में यह मुख्य एजेंडा है उसमे कम से कम 50-60 देशों ने रूची जताई है।"

उन्होंने कहा कि, "हमारा अगला मुख्य लक्ष्य टेलीकॉम बिल को संसद के मानसून सत्र में पास कराना होगा। इसके माध्यम से स्पेक्ट्रम, लाइसेंस, विनियम में प्रमुख सुधार होंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं और अलग-अलग मंत्रालयों, हितधारकों आदि से बात कर अब हम अंतिम मसौदा लाएंगे।"

अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि "साल 2024 तक पूरे देश में 5G की सर्विस लागू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि, ग्लोबल स्पीड टेस्ट में भी भारत से आगे बढ़ रहा है पहले हम सितंबर तक इस लिस्ट में 118वें नंबर थे लेकिन अब भारत 69वें नंबर पर आ गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है भारत कितनी तेजी से अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ा रहा है।"

टेलीकॉम रिफार्म बिल के बारे में जानकारी देते हुए अश्विनी वेष्णव ने बताया कि, "मॉनसून सत्र में टेलीकॉम रिफार्म बिल लाया जाएगा। जिससे हमारी टेलीकॉम टेक्नॉलोजी को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा और हम आने वाले कुछ सालों के अंदर ही टेलीकॉम टेक्नॉलोजी के एक्सपोर्ट बनकर उभरेंगे। आज के समय में मेक इन इंडिया के तहत भारत में 99 फीसदी फोन यूज होते है लेकिन पहले ऐसा नहीं था पहले 99 फीसदी फोन इंपोर्ट किए जाते थे।"

आगे उन्होंने कहा कि, "सेमीकंडक्टर्स मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में भारत काफी प्रगति कर रहा है इस सेक्टर में जितना काम बीते 60 सालों में नहीं हुआ है उतना काम काम हमने पिछले 8 सालों में किया है और मेक इंन इंडिया के तहत इसकी शुरुआत 1 मार्च 2023 को होने वाली है जिससे इस सेक्टर में और क्रांति आएगी।"

calender
28 February 2023, 02:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag