2026 Toyota RAV4 से उठा पर्दा, दमदार लुक और हाईब्रिड पॉवरट्रेन के साथ लौटी जापानी SUV
टोयोटा ने 2026 RAV4 का नया हाइब्रिड अवतार पेश किया है, जिसमें दमदार डिजाइन, टेक्नोलॉजी और बेहतर पावरट्रेन विकल्प दिए गए हैं.

टोयोटा ने अपनी मशहूर SUV RAV4 के छठे जेनरेशन मॉडल से आखिरकार पर्दा उठा दिया है. नई 2026 Toyota RAV4 ना सिर्फ अपने आकर्षक और बोल्ड डिजाइन के चलते सुर्खियों में है, बल्कि इसमें दिए गए पावरट्रेन विकल्प और टेक्नोलॉजी फीचर्स भी इसे पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड बनाते हैं. हालांकि, इसे 180 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया जाना तय है, लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
नई RAV4 को टोयोटा ने एक दमदार लुक, हाइब्रिड सिस्टम और नए सुरक्षा फीचर्स से लैस किया है, जो इसे इस सेगमेंट की सबसे चर्चित गाड़ियों में से एक बना सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं 2026 टोयोटा RAV4 के पावरट्रेन, डिजाइन, फीचर्स और वेरिएंट्स से जुड़ी अहम जानकारियां.
पेट्रोल को अलविदा, अब सिर्फ हाइब्रिड
2026 RAV4 में अब पेट्रोल-ओनली इंजन को हटाकर सिर्फ हाइब्रिड (HEV) और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) विकल्प दिए गए हैं. दोनों वर्जन में 2.5-लीटर इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन मिलता है. हाइब्रिड सेटअप FWD में 226 hp और AWD वर्जन में 236 hp की पावर जनरेट करता है.
प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट में 22.7 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जो 320 hp की मैक्सिमम पावर देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि अब इसकी इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज 80 किलोमीटर तक बढ़ गई है और कुछ वेरिएंट्स को DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.
पहले से ज्यादा बोल्ड और मस्क्युलर
टोयोटा की हैमरहेड स्टाइल डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित ये SUV पहले से ज्यादा आक्रामक और फ्यूचरिस्टिक लुक देती है. इसमें C-शेप एलईडी हेडलाइट्स, मस्क्युलर बोनट और फुल-विथ ब्लैक लाइटबार के साथ वर्टिकल LED टेललाइट्स शामिल हैं. रियर में ‘RAV4’ बैजिंग दी गई है जो इसकी पहचान को और निखारती है.
स्क्रीन का राज, टेक्नोलॉजी का दम
नई जनरेशन RAV4 के केबिन में भी बड़ा बदलाव किया गया है. पहले के कंट्रोल नॉब्स को हटाकर ऑन-स्क्रीन कंट्रोल्स दिए गए हैं. इसमें अब 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो टचस्क्रीन विकल्प - 10.5 इंच और 12.9 इंच मिलते हैं, जो Toyota के नए Arene सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं.
सेफ्टी के हिसाब से भी नई RAV4 को और स्मार्ट बनाया गया है. इसमें प्री-कोलिज़न सिस्टम, फ्रंट क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और सेकेंडरी कोलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही, Toyota T-Mate को भी अपडेट किया गया है जो ड्राइवर असिस्टेंस और सेफ्टी को और बेहतर बनाता है.
वेरिएंट्स और संभावित कीमत
टोयोटा ने नई RAV4 को कई ट्रिम्स में पेश किया है, जिनमें Core, Sport, Rugged, Woodland और GR Sport (स्पोर्ट-थीम बेस्ड) वर्जन शामिल हैं. हालांकि कंपनी ने अभी कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत करीब USD 34,000 (करीब ₹28-30 लाख) हो सकती है.
भारत में लॉन्च को लेकर स्थिति साफ नहीं
भले ही नई RAV4 को दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. ऐसे में भारतीय बाजार के ग्राहक इस गाड़ी के इंतज़ार में हैं.


