score Card

AI से बना सारांश नहीं चलेगा! संपादकों के विरोध के बाद विकिपीडिया ने ट्रायल पर लगाई रोक

विकिपीडिया ने AI आधारित लेख-सारांश फीचर को संपादकों के तीव्र विरोध के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया है. संपादकों ने इसे विकिपीडिया की विश्वसनीयता और संपादन संस्कृति के खिलाफ बताया.

विकिपीडिया ने हाल ही में शुरू किए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित लेख-सारांशों के ट्रायल को अचानक रोक दिया है. ये फैसला तब लिया गया जब दुनिया भर के अनुभवी स्वयंसेवी संपादकों ने इस फीचर पर गंभीर आपत्ति जताई. मोबाइल वर्जन पर चल रहे इस प्रयोग में AI के जरिए जटिल और लंबे लेखों को छोटे, समझने योग्य सारांशों में बदला जा रहा था.

हालांकि, ये सुविधा आम पाठकों की मदद के लिए शुरू की गई थी, ताकि उन्हें किसी विषय की जानकारी संक्षेप में मिल सके, लेकिन संपादकों का कहना है कि इससे विकिपीडिया की विश्वसनीयता, सटीकता और मानवीय निरीक्षण पर आधारित संपादन प्रणाली को ठेस पहुंचेगी.

संपादकों की कड़ी आपत्ति

AI से बने इन सारांशों को आर्टिकल की शुरुआत में पीले रंग की अप्रमाणित चेतावनी के साथ दिखाया जा रहा था. लेकिन कई वरिष्ठ संपादकों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक संपादक ने कहा कि ये वो नहीं है, जिसके लिए विकिपीडिया खड़ा है. उन्होंने आशंका जताई कि ऐसे स्वचालित सारांश पाठकों को भ्रमित कर सकते हैं और विकिपीडिया की गुणवत्ता को कमजोर कर सकते हैं. संपादकों का मानना है कि मशीन जनित कंटेंट में सूक्ष्म त्रुटियां या विषय की गलत व्याख्या हो सकती है, जिसे केवल अनुभवी मानव संपादक ही पकड़ सकते हैं.

'गूगल जैसी गलती मत दोहराओ'

कई विकिपीडिया योगदानकर्ताओं ने इस फीचर की तुलना हाल ही में विवादों में आए गूगल AI ओवरव्यू से की. जिसमें तथ्यात्मक गलतियों की भरमार रही. संपादकों ने चिंता जताई कि अगर विकिपीडिया ने भी ऐसा ही मॉडल अपनाया तो ये प्लेटफॉर्म की साख को गहरा नुकसान पहुंचा सकता है. ऑनलाइन फोरम में संपादकों ने 'बहुत ही बुरा विचार' और 'कट्टर विरोध' जैसे शब्दों में इस फीचर को खारिज कर दिया. कुछ ने तो यह तक कह दिया कि अगर AI कंटेंट को प्राथमिकता दी गई, तो वे योगदान देना बंद कर देंगे.

विकिमीडिया फाउंडेशन का यू-टर्न

संपादकों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद, विकिमीडिया फाउंडेशन ने पुष्टि की कि AI सारांशों का ट्रायल अब स्थगित कर दिया गया है. संगठन ने एक बयान में माना कि इस फीचर को लागू करने से पहले समुदाय से पर्याप्त विचार-विमर्श नहीं किया गया, जो एक भूल थी. हालांकि, विकिमीडिया ने ये भी स्पष्ट किया कि भविष्य में AI का उपयोग पूरी पारदर्शिता और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ ही किया जाएगा.

भविष्य में AI की वापसी संभव

विकिमीडिया फाउंडेशन ने संकेत दिया है कि AI के इस्तेमाल को पूरी तरह से खारिज नहीं किया गया है. अगर आगे किसी तकनीकी टूल की आवश्यकता महसूस हुई, तो उसे समुदाय की सहमति और स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत ही लागू किया जाएगा.

calender
14 June 2025, 02:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag