score Card

iPhone यूजर्स के लिए खास ऑफर, Airtel दे रहा Apple Music का फ्री एक्सेस

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी है. एयरटेल ने अब अपने चुनिंदा प्रीपेड यूजर्स के लिए 6 महीने तक फ्री Apple Music का ऑफर शुरू कर दिया है. इस ट्रायल के दौरान यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एड-फ्री म्यूजिक, प्लेलिस्ट और ऑफलाइन लिस्निंग का आनंद ले सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Airtel Apple Music Offer: iPhone यूज़र्स के लिए बड़ी खबर है. टेलिकॉम दिग्गज भर्ती एयरटेल ने अपने चुनिंदा प्रीपेड यूजर्स को अब Apple Music का 6 महीने तक फ्री एक्सेस देना शुरू कर दिया है. पहले यह सुविधा केवल एयरटेल के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों तक सीमित थी. लेकिन अब कंपनी इसे प्रीपेड प्लान्स में भी विस्तारित कर रही है.

इस प्रमोशन के तहत, एयरटेल प्रीपेड यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Apple Music का आनंद ले सकेंगे. 6 महीने की ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद, सब्सक्रिप्शन अपने आप 119 रुपए प्रति माह के स्टैंडर्ड रेट पर रिन्यू हो जाएगा, जब तक कि ग्राहक इसे कैंसिल न करें.

किन लोगों को मिलेगा ऑफर का फायदा?

एयरटेल ने Apple Music ऑफर के लिए सटीक पात्रता मानदंड अभी तक साझा नहीं किए हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सुविधा किसी खास रिचार्ज पैक तक सीमित नहीं है. कई यूजर्स ने Airtel Thanks App में मुफ्त सब्सक्रिप्शन का बैनर देखा है, जिसमें लिखा है, Get Apple Music at no extra cost

एयरटेल और Apple की यह साझेदारी मुख्य रूप से एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स को अधिक आकर्षक बनाने के उद्देश्य से की गई है. छह महीने का मुफ्त ट्रायल म्यूजिक लवर्स को एड-फ्री सॉन्ग्स, तैयार किए गए प्लेलिस्ट और ऑफलाइन लिस्निंग का अनुभव लेने का मौका देता है.

ट्रायल के बाद क्या होगा?

ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद, कुछ यूजर्स सब्सक्रिप्शन को जारी रखने का निर्णय ले सकते हैं. इससे Apple को भारत में अधिक सब्सक्राइबर्स मिलेंगे और एयरटेल यूजर्स को बिना अतिरिक्त खर्च के अतिरिक्त मूल्य मिलेगा.

एयरटेल का डिजिटल फोकस

यह पहली बार नहीं है जब एयरटेल ने अपने प्लान्स के साथ प्रीमियम सेवाओं को जोड़ा है. कंपनी पहले ही प्रीपेड रिचार्ज पैक्स में Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, Airtel Xstream Play Premium के अलावा अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा देती रही है.

हाल ही में एयरटेल ने Perplexity AI के साथ भी साझेदारी की थी, जिसमें यूजर्स को इसके प्रीमियम AI सर्विस का मुफ्त एक्सेस दिया गया. अब Apple Music को प्रीपेड यूजर्स तक लाकर, एयरटेल खुद को प्रतिस्पर्धी टेलिकॉम मार्केट में अलग साबित कर रही है.

calender
19 August 2025, 11:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag