कौन होगा विपक्ष का उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार? इन तीन नामों पर हो रहा मंथन
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया आज अपने उम्मीदवार का नाम तय कर सकता है. दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है.

Vice President Election India: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. हालांकि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. आज दोपहर होने वाली अहम बैठक में विपक्ष अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में एकजुट होकर मैदान में उतरना चाहता है. यही वजह है कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुलाई गई है. माना जा रहा है कि बैठक के बाद विपक्ष का साझा उम्मीदवार आधिकारिक तौर पर सामने आ जाएगा.
विपक्ष की रणनीति
विपक्ष इस चुनाव को महज एक संवैधानिक पद की लड़ाई नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संघर्ष बताने की कोशिश करेगा. यही कारण है कि उम्मीदवार के चयन में वैचारिक और प्रतीकात्मक पहलुओं को अहमियत दी जा रही है.
इन नामों पर हो रही चर्चा
बैठक से पहले विपक्षी खेमे में कई नामों पर मंथन जारी है. सूत्रों के अनुसार विपक्ष पूर्व इसरो वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई जिन्होंने चंद्रयान-1 परियोजना का नेतृत्व किया था को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकता है. इसके अलावा तमिलनाडु से डीएमके सांसद तिरुचि सिवा और महात्मा गांधी के परपोते और जाने-माने इतिहासकार तुषार गांधी का नाम भी सामने आ रहा है. इसके साथ ही महाराष्ट्र से किसी दलित बुद्धिजीवी को उम्मीदवार बनाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है.
सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार
वहीं, एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन सोमवार को दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ, जहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसके बाद उनका काफिला तैयार था और गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया गया. दिल्ली पहुंचने के बाद राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.


