score Card

दिल्ली में चौंकाने वाली वारदात... बहन को पड़ी डांट, तो भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में मामूली डांट-फटकार ने खून-खराबे का रूप ले लिया. 48 वर्षीय चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी को डांटा तो भतीजी ने भाई को फोन कर दिया. इसके बाद गुस्से से भरा भतीजा मौके पर पहुंचा और चाकू से हमला कर चाचा की हत्या कर दी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi News: दिल्ली के नंद नगरी इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मामूली डांट-फटकार से शुरू हुआ विवाद खून-खराबे तक पहुंच गया. एक नाबालिग भतीजी को डांटना उसके चाचा को इतना भारी पड़ा कि उसी के भतीजे ने चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली. 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 48 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी भतीजी को किसी बात पर डांटा था. इससे नाराज भतीजी ने अपने भाई को फोन कर सारी बात बताई. गुस्से से तिलमिलाया भाई तुरंत मौके पर पहुंचा और चाचा से कहासुनी करने लगा. बात बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई और भतीजे ने चाकू मारकर अपने ही चाचा की हत्या कर दी.

भतीजे ने चाकू से हमला कर चाचा की ली जान

पुलिस के अनुसार, 18 अगस्त 2025 की शाम करीब 8 बजे नंद नगरी थाना क्षेत्र के जी-ब्लॉक, सुंदर नगरी से कॉल मिली कि एक व्यक्ति पर चाकू से हमला हुआ है. गंभीर रूप से घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक ने अपनी नाबालिग भतीजी को किसी मामूली बात पर डांट दिया था. इस पर भतीजी ने अपने भाई को फोन कर दिया. आरोप है कि मौके पर पहुंचते ही भतीजे ने पहले चाचा से बहस की और फिर अचानक चाकू निकालकर वार कर दिया.

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

मामले में नंद नगरी थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. साथ ही नाबालिग भतीजी के बयान भी जुवेनाइल कानून के तहत दर्ज किए जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

इस वारदात के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. महज एक डांट-फटकार की वजह से किसी की जान चली जाना क्षेत्र के लोगों को हैरान कर रहा है. पुलिस अब आरोपी भतीजे की पूरी क्राइम हिस्ट्री भी खंगाल रही है.

calender
19 August 2025, 10:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag