Apple का बड़ा धमाका: Creator Studio सब्सक्रिप्शन हुआ लॉन्च, स्टूडियो-ग्रेड पावर अब हर क्रिएटर के हाथ में होगा
Apple Creator Studio अब आपके Mac और iPad को प्रो-लेवल क्रिएटिव हब में बदल देगा. वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक क्रिएशन और डिजाइनिंग के लिए दमदार AI-पावर्ड टूल्स मिलेंगे. यह शानदार सब्सक्रिप्शन 28 जनवरी से App Store पर उपलब्ध होगा.

नई दिल्ली: टेक दिग्गज Apple ने अपनी सर्विसेस रणनीति को और धार देते हुए कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने Creator Studio नाम से नया सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च किया है, जिसे खास तौर पर कंटेंट क्रिएटर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
एक ही सब्सक्रिप्शन में कई प्रोफेशनल क्रिएटिव टूल्स और एडवांस AI फीचर्स की पेशकश कर Apple ने साफ संकेत दिया है कि अब उसका फोकस सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं है. कंपनी रिकरिंग रेवेन्यू यानी लगातार कमाई वाले मॉडल को और मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
एक सब्सक्रिप्शन में कई प्रोफेशनल टूल्स
Apple Creator Studio को 12.99 डॉलर प्रति माह या 129 डॉलर सालाना कीमत पर पेश किया गया है. इस एक पैकेज में Apple के सबसे लोकप्रिय क्रिएटिव सॉफ्टवेयर Final Cut Pro, Logic Pro और Pixelmator Pro शामिल किए गए हैं. खास बात यह है कि ये सभी टूल्स Mac और iPad दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे, जिससे यूजर्स को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Apple का उद्देश्य क्रिएटिव वर्कफ्लो को ज्यादा आसान और किफायती बनाना है.
AI से लैस हुए वीडियो और म्यूजिक टूल्स
फाइनल कट प्रो में अब ट्रांसक्रिप्ट-बेस्ड सर्च, विजुअल सर्च और बीट डिटेक्शन जैसे नए AI फीचर्स जोड़े गए हैं. इनकी मदद से वीडियो एडिटिंग पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज और स्मार्ट हो जाएगी. वहीं लॉजिक प्रो में Synth Player और Chord ID जैसे AI-पावर्ड टूल्स शामिल किए गए हैं, जो म्यूजिक क्रिएशन की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाएंगे. Apple अब AI को क्रिएटिव प्रोसेस का अहम हिस्सा बना रहा है.
पहली बार iPad पर आया Pixelmator Pro
Apple के Photoshop-अल्टरनेटिव के तौर पर पहचाने जाने वाले Pixelmator Pro को पहली बार iPad पर उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऐप Apple Pencil को सपोर्ट करेगा, जिससे डिजाइनिंग और फोटो एडिटिंग का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा. इस कदम के साथ iPad यूजर्स को भी प्रो-लेवल डिजाइन टूल्स मिलेंगे, जो अब तक सिर्फ Mac यूजर्स तक सीमित थे.
Apple की सर्विसेस स्ट्रैटेजी को मिली नई मजबूती
पिछले कुछ वर्षों में Apple ने Apple Music और iCloud जैसी सर्विसेस के जरिए अपनी कमाई को स्थिर बनाए रखा है. Creator Studio को इसी रणनीति का अगला बड़ा कदम माना जा रहा है. यह नया सब्सक्रिप्शन 28 जनवरी से App Store पर उपलब्ध होगा और हार्डवेयर सेल्स की धीमी रफ्तार के बीच Apple को लगातार रेवेन्यू हासिल करने में मदद करेगा.


