score Card

आम जनता के लिए शुरू हुआ Auto Expo 2025, बिना शुल्क के एंट्री, जानिए वेन्यू, समय की पूरी जानकारी

ऑटो एक्सपो 2025, भारत मोबिलिटी 2025 के तहत 17 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें 19 जनवरी से आम जनता को सुबह 10 से लेकर शाम 6 बजे तक एंट्री मिल रही है. बता दें कि एंट्री पूरी तरह से मुफ्त है, लेकिन रजिस्ट्रेशन भारत मोबिलिटी 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर करना अनिवार्य है.

ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन भारत मोबिलिटी 2025 के तहत 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक किया जा रहा है. यह मोटर शो 19 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस बार के एक्सपो में नई-पुरानी कारों, भविष्य के वाहनों, और नवीनतम टेक्नोलॉजी पर खास ध्यान दिया गया है. 

दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2025

पहले ऑटो एक्सपो का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाता था. बाद में इसे ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शिफ्ट कर दिया गया था. इस बार, इसे दोबारा दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. कंपोनेंट्स शो: यह यशोभूमि द्वारका और ग्रेटर नोएडा में भी चल रहा है

ऑटो एक्सपो 2025 में एंट्री और टिकट

फ्री एंट्री: इस बार ऑटो एक्सपो देखने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा

पंजीकरण अनिवार्य: एक्सपो में एंट्री के लिए भारत मोबिलिटी 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज़िटर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरना जरूरी है

आपको बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन के एंट्री नहीं मिलेगी

कौन-कौन सी कंपनियां ले रही हैं हिस्सा?

इस बार ऑटो एक्सपो में 34 से ज्यादा वाहन निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, और नई कंपनी विनफास्ट भी शामिल हैं. हालांकि, कुछ कंपनियां इस बार एक्सपो में भाग नहीं ले रही हैं.

ऑटो एक्सपो का समय

आम जनता के लिए एक्सपो का आयोजन 19 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक होगा. यह हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा. इस बात का खास ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. 
 

calender
19 January 2025, 01:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag