Canva Down: यूजर्स को वेबसाइट और ऐप एक्सेस करने में आ रही दिक्कतें, जानें ताजा अपडेट्स
कैनवा प्लेटफ़ॉर्म डाउन होने के चलते, यूजर्स को वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर दिक्कतें आ रही हैं, जिससे वे अपने प्रोजेक्ट्स लोड या एडिट नहीं कर पा रहे हैं. डाउन्डिटेक्टर पर 56% शिकायतें वेबसाइट से जुड़ी हैं, जबकि मोबाइल ऐप और सर्वर कनेक्शन में भी समस्याएं हैं.

Canva एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म हैं, जिसे ग्राफिक डिज़ाइनिंग के लिए दुनियाभर में कई यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन खबर है कि ये एक गंभीर आउटेज का सामना कर रहा है. दरअसल, कैनवा को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर समस्या आने लगी. जिसे लेकर, सोशल मीडिया पर यूजर्स पर शिकायत भी की. उन्होंने बताया कि वे ना तो अपने प्रोजेक्ट्स को लोड कर पा रहे हैं और ना ही वेबसाइट में लॉगिन कर पा रहे हैं.
कितने यूजर्स को हो रही परेशानी?
इतना ही नहीं, जैसे ही आउटेज की खबर फैली तो डाउन्डिटेक्टर पर शिकायतों की बाढ़ आने लग गई. जिसमें से 56% यूजर्स ने वेबसाइट से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया. जबकि 24% यूजर्स मोबाइल ऐप और 20% सर्वर कनेक्शन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ये तकनीकी समस्या उन सभी के लिए काफी असुविधाजनक है, जो बिज़नेस, शिक्षा या फिर कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में कैनवा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कैनवा का आउटेज: यूजर्स का फोकस वेबसाइट पर
डाउन्डिटेक्टर के मुताबिक, ज्यादातर शिकायतें वेबसाइट से संबंधित हैं. इसे लेकर, यूजर्स ने कहा है कि वे कैनवा की वेबसाइट में लॉगिन नहीं कर पा रहे. इसके साथ ही, अपने बनाए गए डिज़ाइन्स को लोड या एडिट भी नहीं कर पा रहे हैं. इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई व्यवसायों और व्यक्तिगत परियोजनाओं को नुकसान हो रहा है और कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है.
मोबाइल ऐप भी प्रभावित, डिजाइन बनाने में मुश्किलें
बता दें कि कैनवा के मोबाइल ऐप में भी समान समस्याएं देखी जा रही हैं. यूजर्स ने शिकायत की है कि वे ऐप में लॉगिन करने या नए डिज़ाइन बनाने में असमर्थ हैं. ये विशेष रूप से उन लोगों के लिए बड़ी चिंता हैं, जो लोग जो चलते-फिरते डिज़ाइन बनाते हैं और उनकी कार्य प्रक्रिया अब रुक गई है.
यूजर्स की चिंता, डेडलाइन का डर
कैनवा का इस्तेमाल कर रहे छात्रों, कंटेंट क्रिएटर्स और छोटे व्यवसायों के लिए ये आउटेज परेशानी बन गया है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि उनके प्रोजेक्ट्स अब बीच में अटक गए हैं और वे समय सीमा (डेडलाइन) पूरी करने में असमर्थ हैं.
कैनवा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
अभी तक, कैनवा की ओर से इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस तकनीकी समस्या का कारण क्या है और इसे ठीक होने में अब कितना समय लगेगा. ऐसे में यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे कैनवा की आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें.


