score Card

WhatsApp पर बस एक मैसेज और आपकी रेट्रो स्टाइल साड़ी वाली फोटो बनकर तैयार, तरीका बेहद आसान

इंटरनेट पर AI-generated फोटो का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. अब WhatsApp पर भी Perplexity के बॉट के जरिए रेट्रो स्टाइल साड़ी वाली फोटो आसानी से बनाई जा सकती है. बस नंबर सेव करें, मैसेज भेजें और अपनी पसंद के प्रॉम्प्ट के साथ इमेज पाएं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

WhatsApp AI: इंटरनेट पर AI-generated इमेजेस की धूम मची हुई है. खासकर गूगल जेमिनी के नैनो बनाना टूल से बनाई गई 3D अवतार और रेट्रो स्टाइल फोटोज लोगों का ध्यान खींच रही हैं. अब तक यह सुविधा केवल गूगल जेमिनी की ऐप या वेबसाइट पर ही उपलब्ध थी, लेकिन अब WhatsApp से भी ये इमेजेज बनाना संभव हो गया है.

Perplexity ने हाल ही में घोषणा की है कि अब यूजर्स WhatsApp पर उसके चैटबॉट के माध्यम से नैनो बनाना इमेज क्रिएट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि किसी भी ऐप या वेबसाइट में जाने की जरूरत नहीं, सिर्फ WhatsApp चैट से अपनी पसंद की फोटो तैयार कर सकते हैं.

WhatsApp पर इमेज बनाने का आसान तरीका

Perplexity ने बताया कि वह WhatsApp पर अपने बॉट में गूगल जेमिनी 2.5 फ्लैश इंजन को इंटीग्रेट कर रही है. इसका फायदा यह है कि अब यूजर्स सीधे WhatsApp से इमेज बनाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

सबसे पहले नंबर सेव करें

अपने फोन में +1 (833) 436-3285 नंबर को सेव करें.

WhatsApp पर मैसेज भेजें
इस नंबर पर मैसेज भेजते ही आपको Perplexity और नैनो बनाना इंजन की डायरेक्ट एक्सेस मिल जाएगी.

प्रॉम्प्ट भेजें
चैट शुरू करने के बाद अपनी पसंद की इमेज और उसके लिए डिटेल्ड प्रॉम्प्ट भेजें. यह प्रॉम्प्ट जितना डिटेल्ड होगा, आपकी फोटो उतनी ही शानदार और रियलिस्टिक बनेगी.

इमेज पाएं
कुछ ही पलों में आपकी रेट्रो स्टाइल साड़ी वाली इमेज WhatsApp पर तैयार होकर आ जाएगी.

सुविधा फ्री है या पेड?

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि WhatsApp पर यह सुविधा फ्री है या पेड. गूगल जेमिनी की तरह, Perplexity भी शायद लिमिटेड फ्री इमेज बनाने की सुविधा दे सकता है. ज्यादा इमेज बनाने के लिए पेड प्लान की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

calender
21 September 2025, 11:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag