score Card

Ajey The Untold Story Of A Yogi: CM योगी पर बनी फिल्म ने थिएटर में मचाया धमाल, गूंजे 'योगी बाबा जिंदाबाद' के नारे... देखें Video

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनगाथा पर आधारित बायोपिक अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई. सोशल मीडिया पर मूवी के थिएटर एक्सपीरिएंस के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में लोग 'योगी बाबा जिंदाबाद' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ajey The Untold Story Of A Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनगाथा पर आधारित फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी उन लोगों के लिए एक अनिवार्य फिल्म है जो बायोपिक्स, राजनीतिक कहानियों और नेचुरल एक्टिंग को पसंद करते हैं. इस फिल्म ने योगी आदित्यनाथ के जीवन के उच्च और नीच दोनों पहलुओं को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है.

रिलीज़ होते ही फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शक फिल्म देखते हुए जोर-जोर से 'योगी बाबा जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं. एक नेटिजन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यहां फिल्म सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि योगी जी के तप, त्याग और बलिदान का सजीव प्रमाण है. हर हिन्दू भाई-बहन से आग्रह है कि इसे जरूर देखें."

फिल्म की कहानी 

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी के निर्देशक रविंद्र गौतम ने इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के जीवन के विभिन्न पहलुओं को बड़े ही सजीव अंदाज में पेश किया है. फिल्म की कहानी हिमालय के एक छोटे गाँव से निकलकर राजनीति की ऊँचाइयों तक पहुंचे 'अजय सिंह बिष्ट' की यात्रा को दर्शाती है.

फिल्म की शुरुआत अजय के अपने गांव में बस चलाने के साथ होती है और कैसे स्थानीय विवादों के चलते उनके पिता ने उन्हें उच्च शिक्षा के लिए भेजा. कॉलेज की राजनीति ने उन्हें निराश कर दिया और अंततः युवावस्था में वे आध्यात्म की ओर आकर्षित हुए.

किशोरावस्था में अजय ने घर छोड़कर गोरखनाथ मठ का रुख किया, जो महंत अवैद्यनाथ का आश्रम है. महंत अवैद्यनाथ के मार्गदर्शन में उन्होंने सन्यास का जीवन स्वीकार किया और अपना नाम 'योगी आदित्यनाथ' रखा. इस दौर में उन्होंने अपने जीवन के उच्च उद्देश्य को समझा और आध्यात्मिक अनुशासन को अपनाया.

फिल्म के दूसरे हिस्से में अजय के राजनीति में कदम रखने की कहानी दिखाई गई है. उन्होंने समाज और राजनीति के मुद्दों पर सक्रिय योगदान दिया, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और धीरे-धीरे जनता के बीच लोकप्रिय हुए. इसके बाद वे गोरखपुर से सांसद बने और अंततः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे.

कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

अजय के रूप में अनंत जोशी ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके भाव-भंगिमाओं ने फिल्म में भावनाओं को जीवंत किया. इसके अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव, सरवर आहूजा, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह और राजेश खत्रा ने भी अपने किरदारों में बेहतरीन अभिनय किया.

फिल्म की सरलता और भावनात्मक प्रस्तुति इसे दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव बनाती है. हालांकि, पहले दो दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने क्रमशः ₹0.25 करोड़ और ₹0.35 करोड़ की कमाई की.

calender
21 September 2025, 10:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag