score Card

भारत आ रही एलन मस्क की Starlink! जानें प्लान, कीमत, स्पीड और लॉन्च डेट

एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा जल्द ही भारत में शुरू होने जा रही है, जो ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों को हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट से जोड़ेगी. लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी 2025 के अंत तक सेवा शुरू करने की तैयारी में है.

भारत के दूरदराज इलाकों में इंटरनेट क्रांति लाने की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है. एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक (Starlink) को भारत सरकार से अहम मंजूरी मिल चुकी है और ये सेवा आगामी महीनों में शुरू की जा सकती है. दूरसंचार मंत्रालय से लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी अब भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए तेजी से तैयारियां कर रही है. इस सेवा का उद्देश्य देश के उन ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है जहां परंपरागत ब्रॉडबैंड नेटवर्क या तो मौजूद नहीं हैं या फिर बेहद कमजोर हैं.

क्या है स्टारलिंक और कैसे काम करता है?

स्टारलिंक, एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) द्वारा संचालित एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है. ये सेवा पृथ्वी की निचली कक्षा (Low Earth Orbit) में स्थापित उपग्रहों के माध्यम से इंटरनेट सिग्नल सीधे यूजर्स तक पहुंचाती है. इस तकनीक को मोबाइल टावर, फाइबर केबल या किसी अन्य तारयुक्त ढांचे की आवश्यकता नहीं होती.

चूंकि स्टारलिंक के सैटेलाइट पृथ्वी के नजदीक होते हैं, इसलिए इसकी इंटरनेट स्पीड ज्यादा होती है और लेटेंसी (सिग्नल में देरी) बेहद कम रहती है. यही वजह है कि ये सेवा रिमोट इलाकों में भी स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल, ऑनलाइन क्लासेज और गेमिंग जैसे कार्यों के लिए उपयुक्त मानी जा रही है.

स्टारलिंक इंडिया: स्पीड और अनुभव

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टारलिंक यूजर्स को 25 Mbps से लेकर 220 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलने की संभावना है. ये स्पीड यूजर्स के स्थान और आसमान की स्पष्टता (Clear Sky) पर निर्भर करेगी, क्योंकि सैटेलाइट सिग्नल को सीधा प्राप्त करने के लिए खुले वातावरण की आवश्यकता होती है.

हार्डवेयर किट और सब्सक्रिप्शन की कीमतें

स्टारलिंक की सेवा शुरू करने के लिए यूजर्स को एक हार्डवेयर किट की आवश्यकता होगी, जिसमें एक सैटेलाइट डिश और एक राउटर शामिल होगा. इस किट की संभावित कीमत करीब ₹33,000 बताई जा रही है, जो बांग्लादेश और भूटान जैसे पड़ोसी देशों के दामों के लगभग समान है. महीने भर की अनलिमिटेड इंटरनेट सेवा के लिए ₹3,000 तक की सब्सक्रिप्शन राशि ली जा सकती है. इसके साथ ही, कंपनी एक महीने का फ्री ट्रायल भी देने की योजना बना रही है, ताकि ग्राहक पहले सेवा को आजमा सकें और फिर फैसला लें.

सस्ती योजना की अटकलें

पहले ऐसी अटकलें थीं कि स्टारलिंक ₹840 प्रति महीने (लगभग $10) की शुरुआती योजना भी पेश कर सकती है, जो एक प्रोमोशनल ऑफर के तहत होगी. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये सस्ती योजना पूरे भारत में लागू होगी या केवल कुछ विशेष क्षेत्रों तक सीमित रहेगी.

भारत में कब शुरू होगी सेवा?

स्टारलिंक को भारत के दूरसंचार विभाग (DoT) से आवश्यक अनुमति मिल चुकी है. अब कंपनी को देश की स्पेस अथॉरिटी IN-SPACe से अंतिम स्वीकृति का इंतजार है. अगर सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी हो जाती हैं, तो ये सेवा 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक भारत में शुरू हो सकती है.

calender
17 June 2025, 12:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag