Skoda Kushaq फेसलिफ्ट का पहला टीजर आउट, क्या नए फीचर्स से बदलेगा सेगमेंट का खेल?
स्कोडा कुशाक का धमाका बस आने ही वाला है. अगले हफ्ते इस शानदार SUV का धमाकेदार लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने एक सुपर रोमांचक टीजर जारी किया है, जिसमें कार का आकर्षक लुक और कुछ खास फीचर्स की झलक मिल रही है.

नई दिल्ली: स्कोडा इंडिया अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV कुशाक का फेसलिफ्ट वर्जन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. यह मॉडल 2021 में लॉन्च होने के बाद पहला बड़ा अपडेट है और स्कोडा-फॉक्सवैगन ग्रुप की इंडिया 2.0 रणनीति के तहत आने वाला शुरुआती मॉडल भी रहा है.
फेसलिफ्ट के साथ स्कोडा कुशाक को मिड-साइज SUV सेगमेंट में नई चुनौती मिलने वाली है, जहां पहले से ही Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियां मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीजर भी जारी किया है, जिसने ग्राहकों की उत्सुकता बढ़ा दी है.
टीजर में दिखी ग्रीन कैमोफ्लेज SUV
सोशल मीडिया पर जारी टीजर में स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट को ग्रीन कलर के कैमोफ्लेज में देखा गया है. पहली नजर में स्टाइलिंग में बहुत बड़े बदलाव नजर नहीं आते, लेकिन संकेत मिलते हैं कि कंपनी ने अपने आइकॉनिक डिजाइन को बरकरार रखते हुए जरूरी अपडेट किए हैं.
फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो इसमें बड़े बटरफ्लाई ग्रिल के साथ रिवाइज्ड हेडलैंप्स दिए जा सकते हैं, जो SUV को ज्यादा शार्प और मॉडर्न लुक देंगे.
एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या होगा नया
नई कुशाक में स्लीक LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स (DRL) मिलने की उम्मीद है. रियर में पतली टेललाइट्स को आपस में जोड़ा जा सकता है, जिससे कार का लुक ज्यादा स्पोर्टी लगेगा. इसके साथ 17-इंच के नए मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं.
इंटीरियर की बात करें तो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम और अपीलिंग बनाया जा सकता है. संभावित फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और शार्प ग्राफिक्स के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हो सकते हैं.
इंजन और वेरिएंट्स की संभावित जानकारी
फेसलिफ्ट कुशाक में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है. 1.5 लीटर वेरिएंट में बेहतर हैंडलिंग के लिए रियर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं.
टॉप-स्पेक वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलने की संभावना है, जिनमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हो सकते हैं. यह भी अनुमान है कि 1.5 लीटर TSI इंजन केवल DSG गियरबॉक्स के साथ आएगा और इसमें सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा.
पावर और परफॉर्मेंस डिटेल्स
1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 115 hp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 1.5 लीटर चार-सिलेंडर TSI इंजन 150 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है. ये स्पेसिफिकेशन कुशाक को अपने सेगमेंट में मजबूत बनाते हैं.
संभावित कीमत और मुकाबला
स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत करीब 11.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि लॉन्च के तुरंत बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. नए अपडेट्स के साथ यह SUV Hyundai Creta, Tata Sierra और Maruti Grand Vitara को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार होगी.


