राजकुमार राव-पत्रलेखा ने बेटी का नाम रखा 'पार्वती पॉल राव', फैंस को दिखाई पहली झलक
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली झलक साझा की है. साथ ही उन्होंने बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है.

बॉलीवुड के प्यारे जोड़े राजकुमार राव और पत्रलेखा ने हाल ही में अपनी पहली संतान की पहचान दुनिया के सामने रखी है. नवंबर 2025 में जन्मी उनकी बेटी का नाम उन्होंने पार्वती पॉल राव रखा है. इस खास ऐलान के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर बच्ची की एक प्यारी झलक भी साझा की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
बच्ची का नाम और पहली तस्वीर
राजकुमार और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर की. इसमें नन्ही बच्ची के छोटे-छोटे हाथ मम्मी-पापा के हाथों को थामे दिख रहे हैं, लेकिन चेहरा नहीं दिखाया गया है. यह तस्वीर बेहद भावुक और प्यार भरी है. कैप्शन में लिखा, "हाथ जोड़कर और पूरे दिल से हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद पार्वती पॉल राव का परिचय कराते हैं." इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
नाम में 'पार्वती' देवी माता का नाम है, जो शक्ति, कृपा और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. वहीं 'पॉल' पत्रलेखा का मैरिड नाम से पहले का सरनेम है और 'राव' राजकुमार का सरनेम, जिससे नाम में माता-पिता दोनों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं.
जन्म का खास मौका
यह छोटी राजकुमारी 15 नवंबर 2025 को पैदा हुई, जो ठीक राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की चौथी सालगिरह का दिन था. दोनों ने उस दिन खुशी जाहिर करते हुए कहा था, "हम बेहद खुश हैं. भगवान ने हमें एक प्यारी बेटी दी है. हमारी चौथी सालगिरह पर यह सबसे बड़ा तोहफा है." यह दिन उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया, जिसने उनके जीवन को और भी खूबसूरत बना दिया.
प्रेम कहानी की मिसाल
राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे प्यारी कहानियों में शुमार है. दोनों एक-दूसरे को दस साल से ज्यादा समय से जानते हैं. राजकुमार ने बताया था कि पत्रलेखा को एक विज्ञापन में देखते ही उन्हें लगा था कि यही उनकी जीवनसाथी है.
असली मुलाकात 2014 में फिल्म 'सिटी लाइट्स' के सेट पर हुई. सालों की दोस्ती और प्यार के बाद अक्टूबर 2021 में राजकुमार ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. बस एक महीने बाद 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में दोनों ने शादी रचाई. उनकी यह जोड़ी सादगी और सच्चे प्यार की मिसाल है.
कामकाज में व्यस्तता
बेटी के आने के बाद भी राजकुमार अपने काम में लगे हैं. वे नेटफ्लिक्स की कॉमेडी फिल्म 'टोस्टर' में नजर आएंगे, जो उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी से बन रही है. इसके अलावा वे एक कोर्टरूम ड्रामा बायोपिक 'उज्ज्वल निकम' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वे मशहूर पब्लिक प्रॉसीक्यूटर उज्ज्वल निकम का किरदार करेंगे. निर्देशन अविनाश अरुण कर रहे हैं.


