PM मोदी ने असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया, दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे. जहां सरुसजाई के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम में 10,000 से ज्यादा कलाकारों ने मिलकर बोडो लोकनृत्य बागुरुम्बा की प्रस्तुति दी.

नई दिल्ली: असम के कालीआबोर में रविवार 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास किया और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कालीआबोर में एक जनसभा को भी संबोधित किया.
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने अर्जुन भोघेस्वर बरुआ स्टेडियम, सारुसजाई में 10,000 से अधिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोड़ो लोकनृत्य 'बागुरुंबा' का आनंद लिया.
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना
कुल 86 किमी लंबी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना एक पर्यावरण के प्रति संवेदनशील राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है. इसमें 35 किमी लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर शामिल होगा, जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगा. इसके अलावा, 21 किमी का बाईपास सेक्शन और NH-715 के मौजूदा मार्ग का 30 किमी चौड़ाकरण भी किया जाएगा.
#WATCH | Kaliabor, Assam | PM Narendra Modi flags off 2 New Amrit Bharat Express trains - Guwahati (Kamakhya)-Rohtak Amrit Bharat Express and Dibrugarh-Lucknow (Gomti Nagar) Amrit Bharat Express.
— ANI (@ANI) January 18, 2026
Source: DD pic.twitter.com/k3kzherA4t
यह परियोजना क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ पार्क की जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी और विशेष रूप से ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया तक पहुंच को मजबूत करेगी. एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर पशुओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करेगा. इसके अलावा यह सड़क सुरक्षा बढ़ाएगा, यात्रा समय घटाएगा और बढ़ते यात्री और माल परिवहन को समर्थन देगा.
परियोजना के तहत जाखालाबंधा और बोकाखट में बाईपास विकसित किए जाएंगे, जो कस्बों में ट्रैफिक कम करने, शहरी गतिशीलता में सुधार और स्थानीय निवासियों की जीवन गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करेंगे.
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
प्रधानमंत्री मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया:
गुवाहाटी (कमाख्या) – रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़ – लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
ये नई ट्रेन सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी, जिससे लोगों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा संभव होगी.


