score Card

AI से नौकरी संकट? गूगल डीपमाइंड के CEO की चेतावनी, अगले 5 साल में बड़ा बदलाव तय

यह बात अब किसी से छिपी नहीं है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीकी उद्योग को हर स्तर पर नए सिरे से परिभाषित कर रहा है. इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए, Google DeepMind के सीईओ डेमिस हसबिस ने किशोरों को सलाह दी है कि वे खुद को AI का "निंजा" बनाएं और इस तकनीक में दक्षता हासिल करें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जैसे-जैसे दुनिया तेज़ी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ओर बढ़ रही है, Google DeepMind के सीईओ डेमिस हसबिस ने युवाओं को चेतावनी दी है. यदि अब नहीं सीखा, तो भविष्य में पीछे रह जाना तय है. Google की अग्रणी एआई अनुसंधान इकाई DeepMind, जेमिनी जैसे चैटबॉट्स और मानव-स्तर की बुद्धिमत्ता (AGI) प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है. हाल ही में Google I/O सम्मेलन में हसबिस ने कहा कि AGI के विकास में अब एक दशक से भी कम का समय बचा है.

हसबिस ने आगे क्या कहा?

एक लोकप्रिय टेक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान हसबिस ने कहा कि जैसे इंटरनेट ने मिलेनियल्स को और स्मार्टफोन ने जनरेशन Z को आकार दिया. वैसे ही जनरेटिव एआई जेनरेशन अल्फा के भविष्य को परिभाषित करेगा. उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे एआई से जुड़े टूल्स और तकनीकों के साथ जल्दी से जुड़ें और इसे अपना लें. उनका मानना है कि आने वाले वर्षों में एआई कुछ पारंपरिक नौकरियों को बदल देगा, लेकिन इसके साथ ही नए और रोमांचक अवसर भी पैदा होंगे.

हसबिस ने छात्रों को एआई को समझने, प्रयोग करने और इसके साथ काम करने की मानसिकता अपनाने की सलाह दी. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे खुद को तकनीक के साथ “निंजा” बनाएं और "सीखने की कला" को अपनाएं. साथ ही, उन्होंने STEM शिक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ रचनात्मकता, अनुकूलनशीलता और लचीलापन जैसे कौशलों पर भी ध्यान देने को कहा.

तकनीकी दक्षता

हसबिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ तकनीकी दक्षता ही काफी नहीं है. उन्होंने चेताया कि कई हार्ड स्किल्स अब मशीनें अधिक कुशलता से निभा सकती हैं. इसलिए लचीली सोच और समस्या सुलझाने की क्षमता जैसे “मेटा कौशल” अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं, क्योंकि ये क्षमताएं मशीनों के लिए दोहराना कठिन हैं.

उन्होंने छात्रों से विश्वविद्यालय के वर्षों का इस्तेमाल केवल डिग्री पाने के लिए नहीं, बल्कि खुद को बेहतर समझने और नई तकनीकों के साथ प्रयोग करने के लिए करने को कहा. उनका कहना है कि जो छात्र आज से एआई के साथ खुद को तैयार करेंगे, वही आने वाले कल में बढ़त बनाए रखेंगे.

calender
25 May 2025, 04:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag