Google Event : 4 अक्टूबर को होगा गूगल का सबसे बड़ा इवेंट, Pixel 8 सीरीज समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

Made by Google Event : 4 अक्टूबर को मेड बाय गूगल इवेंट 2023 आयोजित होने वाला है. इसमें कंपनी Pixel Buds Pro, Google Pixel Watch 2, Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च करेगी.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Made by Google Event 2023 : दिग्गज टेक कंपनी गूगल का बुधवार 4 अक्टूबर को मेड बाय गूगल इवेंट 2023 आयोजित होने वाला है. कंपनी इस इवेंट Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार गूगल का यह इवेंट न्यूयॉर्क में होने वाला है. इसमें स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच का लॉ़न्च होंगे. 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा. यूजर्स इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. सभी प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग को लाइव देखने को ये शानदार मौका है.

गूगल इवेंट 2023 में लॉन्च होंगे ये प्रोडट्स

मेड बाय गूगल इवेंट 2023 में कंपनी Pixel Buds Pro, Google Pixel Watch 2, Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च करेगी इसमें Pixel 8 और Pixel 8 Pro दो मॉडल शामिल है. अब हमको विस्तार से इन प्रोडट्स के फीचर्स के बारे में बताएंगे.

Google Pixel 8 सीरीज

गगूल की इस सीरीज में दो फोन्स पेश होंगे. इसके पिक्सल 8 मॉडल में 6.17 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलेगी. वहीं Pixel 8 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ डिस्प्ले मिल सकती है, जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा. दोनों ही फोन में इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है.

Google Pixel Buds Pro

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेड बाय गूगल इवेंट 2023 में Pixel Buds Pro को पेश किया जा सकता है. इसे नए कलर में लॉन्च किया जाएगा. यह स्काई ब्लू रंग में आ सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई ऑफिशिल जानकारी नहीं दी गई है.

Google Pixel Watch 2

गूगल के इस इवेंट में Pixel Watch 2 लॉन्च हो सकती है. जिसमें 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. साथ ही 1.2 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी. स्मार्टवॉच में फिटनेस ट्रैकर्स, स्ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम और मल्टी-पाथ हार्ट रेट सेंसर के साथ हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

calender
02 October 2023, 05:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो