score Card

ड्राइविंग को आसान बनाएगा Google Maps का नया फीचर, जानें भारत में कब होगा लॉन्च

गूगल अब AI-पावर्ड लाइव लेन गाइडेंस फीचर लॉन्च कर रहा है. यह फीचर कारों में बिल्ट-इन गूगल सिस्टम के साथ काम करेगा. इसकी खासियत यह है कि अब पहली बार गूगल मैप्स सड़क को वैसे देख सकेगा जैसे कोई इंसानी ड्राइवर देखता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: गूगल मैप्स आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप्स में से एक है, जिसे हर महीने लगभग 2 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. यह ऐप लोगों को सड़कों पर आसानी से रास्ता खोजने और ट्रैफिक से बचकर मंज़िल तक पहुँचने में मदद करता है.कभी-कभी यह ऐप्स गलत लोकेशन भी दे देता है, जिसके चलते हादसे भी हो जाते है. इससे तरह की कई खबरें हमारे सामने आती रहती है. हालांकि, गूगल लगातार अपने मैप्स को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स जोड़ता रहता है और हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर अपने नए फीचर की घोषणा की है, जो ड्राइविंग अनुभव को और आसान बना देगा.

AI-पावर्ड लाइव लेन गाइडेंस फीचर लॉन्च

आपको बता दें कि गूगल अब AI-पावर्ड लाइव लेन गाइडेंस फीचर लॉन्च कर रहा है. यह फीचर कारों में बिल्ट-इन गूगल सिस्टम के साथ काम करेगा. इसकी खासियत यह है कि अब पहली बार गूगल मैप्स सड़क को वैसे देख सकेगा जैसे कोई इंसानी ड्राइवर देखता है. यह न केवल सड़क पर वाहनों की स्थिति को समझेगा, बल्कि किस लेन में ड्राइव करना सही रहेगा, यह भी बताएगा. इस फीचर से ड्राइवरों को रियल-टाइम में सटीक और कस्टमाइज्ड नेविगेशन सहायता मिलेगी. मान लीजिए आप सड़क की सबसे बाईं लेन में हैं, लेकिन आगे जाकर आपको दाईं ओर से निकलना है. ऐसी स्थिति में लाइव लेन गाइडेंस आपकी मौजूदा स्थिति को ऑटोमैटिक रूप से पहचान लेगा और आपको समय रहते आवाज़ और दृश्य संकेतों के ज़रिए बताएगा कि किस लेन में जाना सही रहेगा. इससे ड्राइवर को ट्रैफिक में बिना बाधा डाले सुरक्षित तरीके से लेन बदलने में मदद मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी.

 गूगल ने वीडियो किया जारी

गूगल ने अपने @NewsFromGoogle अकाउंट से एक GIF वीडियो साझा कर बताया कि यह फीचर कैसे काम करेगा. इसमें दिखाया गया कि वाहन में मौजूद AI सिस्टम सड़क की लेन मार्किंग, ट्रैफिक संकेत और रोड साइन का विश्लेषण करता है. साथ ही, कार के फ्रंट-फेसिंग कैमरा की मदद से सड़क की स्थिति को पहचानकर गूगल मैप्स को रियल-टाइम डेटा देता है. यह सारी जानकारी गूगल के शक्तिशाली नेविगेशन सिस्टम के साथ तुरंत जुड़ जाती है, जिससे ड्राइविंग और भी आसान और स्मार्ट हो जाती है.

कहा किया जा रहा लॉन्च

शुरुआत में यह फीचर अमेरिका के Polestar 4s वाहनों में लॉन्च किया जा रहा है और जल्द ही इसे स्वीडन में भी शुरू किया जाएगा.फिलहाल भारत में इस फीचर के आने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि, अगर इसे भारत में लागू किया गया तो यह हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. शहरों की जटिल ट्रैफिक स्थिति में यह कितना कारगर होगा, यह तो आने वाला समय बताएगा.

calender
05 November 2025, 03:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag