score Card

पुतिन का शरीर प्लास्टिक सर्जरी से...सीरिया के पूर्व प्रेसिडेंट बशर अल-असद ने उड़ाया रूसी राष्ट्रपति का मजाक, देखें Vidoe

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक कार में सफर के दौरान का है जिसमें बशर अपने सलाहकार लूना अल-शिब्ला के साथ पुतिन की सेहत का मजाक बना रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद का एक पुराना वीडियो बताया जा रहा हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अल-असद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इसलिए चर्चा में आया है क्योंकि असद सत्ता से बेदखल होने के बाद रूस की राजधानी मॉस्को में शरण लिए हुए हैं. वीडियो में उन्हें अपनी तत्कालीन सलाहकार लूना अल-शिब्ल के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है, जिसमें दोनों रूस और सीरिया से जुड़े कई विषयों पर तंज कसते हैं.

अल-अरेबिया चैनल पर वीडियो की प्रसारण
सऊदी अरब के टीवी चैनल 'अल अरेबिया' ने शनिवार से असद और उनकी सलाहकार की निजी बातचीत का वीडियो प्रसारित करना शुरू किया. इसमें असद और अल-शिब्ल सीरिया के लोगों और घटनाओं पर तंज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की वास्तविक तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह उनके शासन काल की ही रिकॉर्डिंग बताई जा रही है.

वीडियो में पुतिन के शरीर और रूप-रंग पर तंज
वीडियो में अल-शिब्ल पुतिन के शरीर और रूप-रंग पर तंज करती हुई कहती हैं कि पुतिन का शरीर काफी सूजा हुआ दिख रहा है. जवाब में अल-असद मजाक में कहते हैं कि यह सब प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स के कारण है. अल-शिब्ल आगे जोड़ती हैं कि पुतिन का पूरा शरीर प्लास्टिक सर्जरी से अटा हुआ है और उनकी उम्र 65 साल है. इस क्लिप ने पुतिन की असली छवि को सामने लाने का दावा किया गया है.

सीरियाई सेना के सैनिकों की आलोचना
लीक वीडियो के अन्य हिस्सों में अल-शिब्ल ने सीरियाई सेना के सैनिकों की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि वे उनके प्रति सम्मान दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी उनसे घृणा भी होती है. वीडियो रिकॉर्डिंग के समय उनके सहायक अमजद इस्सा भी कार में मौजूद थे.

पूर्व सलाहकार लूना अल-शिब्ल की मृत्यु
लूना अल-शिब्ल जुलाई 2024 में एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हुई थीं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. वीडियो में उनकी टिप्पणियों की प्रसारण के कारण यह घटना और उनकी राजनीतिक छवि दोबारा चर्चा में आ गई है.

calender
08 December 2025, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag