score Card

Google का धमाकेदार ऑफर, Pixel 6a यूजर्स को मिलेंगे 8,500 रुपये, ऐसे करें चेक

Google Pixel 6a चलाने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से 8500 रुपए दिए जा रहे हैं, लेकिन क्यों? हम न केवल आपको पैसे मिलने की वजह बताएंगे बल्कि ये भी कि अगर आप भी इस पिक्सल के यूजर्स हां तो क्या आपको भी पैसे मिलेंगे या नहीं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Google Pixel 6a:  यूजर्स के लिए एक शानदार खबर सामने आई है. Google Pixel 6a  की कंपनी ने अपने इस लोकप्रिय स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए एक विशेष बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसके तहत यूजर्स को फ्रि में बैटरी रिप्लेसमेंट या 8500 रुपये तक का मुआवजा मिल सकता है. यह कदम उन कमप्लेन कर्ताओं के जवाब में है, जो फोन की बैटरी और ओवरहीटिंग से संबंधित समस्याओं को लेकर सामने आई थीं. Google ने इस प्रोग्राम के जरिए अपने ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता दी है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि Pixel 6a यूजर्स को बेहतर अनुभव मिले.

बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम

Google Pixel 6a के साथ कई यूजर्स ने बैटरी की खराब परफॉर्मेंस और ओवरहीटिंग की शिकायतें दर्ज की थीं. इन समस्याओं को देखते हुए, Google ने एक बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम शुरू किया है. कंपनी का कहना है, 'बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम योग्य Pixel 6a डिवाइस के लिए शुरुआती एलिजिबिलिटी चेक करने और फिजिकल टेस्टिंग के बाद बिना किसी शुल्क के एक बैटरी रिप्लेसमेंट दिया जाएगा है.' यह प्रोग्राम 8 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके साथ ही यूजर्स को और भी कई विकल्प दिए जा रहे हैं.

क्या हैं यूजर्स के लिए ऑप्शन?

इस प्रोग्राम के तहत Pixel 6a यूजर्स के पास दो मुख्य ऑप्शन हैं. पहला, वे अपने फोन की बैटरी को कंपनी के सर्विस सेंटर पर मुफ्त में बदल सकते हैं. दूसरा, अगर वे बैटरी रिप्लेसमेंट नहीं चाहते, तो वे लगभग 8500 रुपये नकद या Google स्टोर क्रेडिट ले सकते हैं. इस क्रेडिट का उपयोग नया Pixel डिवाइस खरीदने के लिए किया जा सकता है. साथ ही , Google ने यह भी साफ किया है कि कैश हर जगह उपलब्ध नहीं हो सकता, क्योंकि यह स्थानीय नियमों पर निर्भर करता है.

कैसे चेक करें ?

Pixel 6a यूजर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Google के डेडिकेटेड एलिजिबिलिटी पेज पर जाना होगा. यहां उन्हें अपने डिवाइस से जुड़ा ईमेल एड्रेस और फोन का IMEI नंबर डालना होगा. अगर कोई यूजर अपने परिवार या दोस्त की ओर से आवेदन कर रहा है, तो वह दूसरा ईमेल ID इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन इस स्थिति में Google अतिरिक्त जानकारी मांग सकता है ताकि वेरिफिकेशन की सही से जांच हो सके. 

क्या हैं शर्तें?

Google ने बताया है कि अगर आपके Pixel 6a डिवाइस में लिक्विड डैमेज से किसी तरह का कोई नुकसान, या दबने के कारण कोई डैमेज है, तो वह इस प्रोग्राम के तहत मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट में नहीं होगा. साथ ही, अगर फोन में वारंटी से बाहर किसी तरह की कोई डैमेज है, जैसे डिस्प्ले या कवर ग्लास में दरार, है तो रिपेयरिंग के लिए अलग से पैसे देना पड़ सकता है.

calender
07 July 2025, 12:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag