score Card

Great Indian Festival या Big Billion Days 2025: कौन दे रहा है सबसे ज्यादा छूट? यहां जानें पुरी डिटेल

Amazon और Flipkart 23 सितंबर से दीवाली से पहले अपनी मेगा ऑनलाइन शॉपिंग सेल शुरू कर रहे हैं. स्मार्टफोन, लैपटॉप और होम अप्लायंसेज पर बंपर छूट का मजा लें. अमेजन SBI के साथ, तो Flipkart Axis और ICICI बैंक के साथ मिलकर बंपर छूट और EMI ऑफर दे रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Great Indian Festival vs Flipkart Big Billion Days 2025: भारत के दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट एक बार फिर से त्योहारों के मौके पर ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहे हैं. इस साल की फेस्टिव सेल Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days का आगाज 23 सितंबर से होने जा रहा है.

त्योहारी खरीदारी के इस सीजन में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, लैपटॉप, होम एप्लायंसेज और फैशन समेत हर कैटेगरी पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट मिलने वाले हैं. इसके साथ ही कई नए प्रोडक्ट लॉन्च भी इसी सेल के दौरान किए जाएंगे.

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर बंपर छूट

इस बार की सेल में स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स तक हर चीज पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है. iPhone 16, iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 FE, और Motorola Edge 60 Pro जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, Sony PlayStation 5, Apple MacBook M2, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट कैमरा, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी बेहतरीन डील्स की घोषणा जल्द की जाएगी.


OnePlus 13 Pro सीरीज को स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा iQOO 13 सीरीज और Vivo V60 सीरीज के स्मार्टफोन भी लिमिटेड पीरियड ऑफर्स के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

बैंक ऑफर्स से और भी सस्ता होगा शॉपिंग करना

दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने प्रमुख भारतीय बैंकों के साथ साझेदारी की है ताकि ग्राहकों को और बेहतर डील्स मिल सकें. Amazon ने SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के साथ करार किया है जिसके तहत SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI विकल्प मिलेगा. वहीं, Flipkart ने Axis Bank और ICICI Bank के साथ पार्टनरशिप की है. इन बैंकों के कार्ड से खरीदारी करने पर भी 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

शॉपिंग के लिए तैयार हो जाइए

दीवाली से पहले की यह सेल हर साल की तरह इस बार भी बेहद खास होने जा रही है. यदि आप नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या होम एप्लायंस खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 23 सितंबर से शुरू हो रही यह सेल आपके लिए बेस्ट मौका हो सकती है.

calender
16 September 2025, 09:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag