score Card

फेसबुक से कमाई कैसे होती है, क्या 1000 फॉलोअर्स पर मिलते हैं पैसे? जानिए

Facebook अब केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई का बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां मोनेटाइजेशन के लिए खास योग्यताएं और नियम होते हैं.

डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अब सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रहे, बल्कि लाखों लोगों के लिए आमदनी का जरिया बन चुके हैं. खासकर Facebook, जो दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में गिना जाता है, अब कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई का बेहतरीन मौका दे रहा है.

हालांकि, फेसबुक से पैसे कमाने को लेकर लोगों के मन में कई सवाल रहते हैं, जैसे कितने फॉलोवर्स की जरूरत होती है, कितनी व्यूज़ से कमाई होती है और क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स होने से पैसे मिलने लगते हैं? ऐसे में आइए विस्तार से समझते हैं कि Facebook मोनेटाइजेशन कैसे काम करता है और किन शर्तों को पूरा करने पर आप इससे कमाई शुरू कर सकते हैं.

फेसबुक पर कैसे शुरू होता है मोनेटाइजेशन?

Facebook अपने Meta for Creators प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स को मोनेटाइजेशन की सुविधा देता है. ये प्रोग्राम खास उन लोगों के लिए है जो लगातार ऑडियंस के लिए कंटेंट बना रहे हैं. इसके अंतर्गत Facebook कई मोनेटाइजेशन टूल्स प्रदान करता है जैसे:- 

  • In-Stream Ads (वीडियो के बीच दिखने वाले विज्ञापन)

  • Fan Subscriptions (सब्सक्राइबर्स के जरिए कमाई)

  • Branded Content

  • Facebook Reels Bonuses

कब शुरू कर सकते हैं कमाई?

अगर आप वीडियो कंटेंट क्रिएटर हैं और नियमित रूप से Facebook पर वीडियो अपलोड करते हैं, तो आप in-stream ads के माध्यम से कमाई कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी योग्यताएं हैं:

  • आपके Facebook पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोवर्स होने चाहिए.

  • पिछले 60 दिनों में कम से कम 60,000 मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए.

  • आपका कंटेंट Facebook की कम्युनिटी गाइडलाइंस और मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुरूप होना चाहिए.

क्या 1000 फॉलोवर्स होने पर मिलती है कमाई?

इस सवाल का सीधा जवाब है- नहीं. Facebook सिर्फ 1000 फॉलोअर्स पर आपको पैसे नहीं देता. हालांकि, अगर आपकी रीच बहुत अच्छी है, वीडियो पर अच्छे व्यूज़ आ रहे हैं और आप किसी ब्रांड से डील करते हैं, तो ब्रांड स्पॉन्सरशिप के जरिए आप कमाई कर सकते हैं. लेकिन Meta की आधिकारिक पॉलिसी के अनुसार, in-stream ads और Reels bonuses जैसे फीचर्स का लाभ तभी मिलता है जब आपके पेज पर निर्धारित संख्या में फॉलोअर्स और वॉच टाइम हो.

Reels Bonus Program से भी कमाई का मौका

Facebook Reels के जरिए भी क्रिएटर्स अच्छी कमाई कर सकते हैं. Meta ने 'Reels Bonus Program' लॉन्च किया है जिसमें कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स को हर महीने उनके Reels की परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस मिलता है. हालांकि, इसमें शामिल होने के लिए Facebook खुद क्रिएटर्स को इनवाइट करता है. इसका मतलब है कि हर क्रिएटर को इसमें जगह नहीं मिलती.

Fan Subscriptions: सब्सक्राइबर से कमाई

Fan Subscriptions भी एक बेहतरीन मोनेटाइजेशन टूल है. इसमें क्रिएटर्स अपनी लॉयल ऑडियंस को एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले मासिक सब्सक्रिप्शन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. अगर आपके पास एक मजबूत फैनबेस है तो यह सुविधा आपको लगातार मासिक आमदनी दे सकती है.

calender
02 July 2025, 01:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag